डेविड ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 11 छक्के लगाए. उन्होंने 275.68 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर 102 रन बनाए. उनकी आतिशी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 17 गेंद पर ही 90 रन जड़ दिए. इस धुआंधार पारी से वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जोश इंग्लिस के नाम था, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक लगाया था. टिम डेविड ने इंग्लिस के रिकॉर्ड को 6 गेंद पहले शतक पूरा कर पीछे छोड़ दिया.
टिम डेविड की इस पारी में एक और खास बात रही, उन्होंने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने मार्कस स्टोइनिस का सबसे तेज टी20I फिफ्टी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. स्टोइनिस ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. इतना ही नहीं, डेविड की यह पारी किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के खिलाफ तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है. रोहित शर्मा-डेविड मिलर ने 35-35 गेंदों में और अभिषेक शर्मा-टिम डेवड ने 37 गेंदों में यह शतक पूरा किया है.
215 रन का लक्ष्य 17वें ओवर में किया हासिल
मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप (102 रन) और ब्रैंडन किंग (62 रन) की मदद से 214 रन बनाए थे. एक समय तक लग रहा था कि वेस्टइंडीज ने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है और कप्तान मिचेल मार्श का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित होगा. लेकिन टिम डेविड और मिचेल ओवेन (16 गेंदों पर नाबाद 36 रन) की साझेदारी ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टिम डेविड ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. डेविड की इस धमाकेदार शुरुआत ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में बड़ी मजबूती दी और उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.
सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार झेल चुकी वेस्टइंडीज टीम अब एक बार फिर क्लीन स्वीप के खतरे में है. गेंदबाजों की लगातार नाकामी और डेथ ओवर्स में नियंत्रण की कमी वेस्टइंडीज के लिए चिंता का कारण बन रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, खासकर टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में, आने वाले 2026 वर्ल्ड कप के लिए एक खतरनाक टीम के रूप में उभरती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:-
न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया
‘वो मील के पत्थरों को…’, क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड? ओली पोप ने दिया ऐसा जवाब
टूट गया टीम इंडिया का गुरूर, शुभमन की कप्तानी में 10 सालों में पहली बार हुआ ऐसा