19वें ओवर में बटोरे 33 रन
दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करते हुए डिंडीगुल ड्रेगन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था. 186 रनों का पीछा कर रही नेल्लाई रॉयल किंग्स को आखिरी 2 ओवर यानी 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार थी और टीम की ओर से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से 19वां ओवर फेंकने आए जी किशोर की पहली गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने शानदार छक्का लगाया. इतना ही नहीं ईश्वरन ने अगले दो गेंदों पर भी छक्का लगाकर हैट्रिक पूरी की.
फिर चौथी गेंद पर ईश्वरन ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर पहुंचे अजितेश गुरुस्वामी. ओवर में पहली गेंद का सामना कर रहे गुरुस्वामी ने जोरदार छक्का जड़ा. अगली गेंद नो बॉल हुई और इस पर एक रन आया. स्ट्राइक पर दोबारा पहुंचे ईश्वरन ने ओवर की आखिरी और फ्री हिट गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. इस तरह से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने 19वें ओवर में 33 रन बटोरे.
आखिरी ओवर में भी गजब का रोमांच
इसके बाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार रह गई थी. लेकिन डिंडीगुल ड्रेगन्स के सुबोध भाटी ने पारी के आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसकी पहली 5 गेंदों पर महज तीन रन बने. हालांकि, आखिरी गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान अजितेश गुरुस्वामी ने 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाग 73 रन बनाए. वहीं, ऋतिक ईश्वरन ने 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाग 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Also Read: MS Dhoni ने Deepak Chahar को क्यों बताया ड्रग्स? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह