सेमीफाइनल में हार मिलने पर पीवी सिंधु ने बयां किया अपना दर्द, बताया- तैयारी के बाद भी इसलिए मिली निराशा

Tokyo Olympics 2020 : सिंधु के पास अभी भी अपना दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतने का मौका है. रविवार को वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगी. इसके लिए उनका सामना चीन की हे बिंगजियाओ से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2021 8:50 AM
feature

Tokyo Olympics 2020 : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को यहां चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है.

वह रविवार को कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी, जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था. पिछले पांच वर्षों में सभी बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीतनेवाली सिंधु ताइ जु के चतुरता भरे खेल का जवाब अपने आक्रामक खेल से नहीं दे पायी. सिंधु ने बाद में कहा कि मैं थोड़ा दुखी हूं, क्योंकि यह सेमीफाइनल था, लेकिन मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. आज का दिन मेरा नहीं था. मैंने आखिर तक हार नहीं मानी थी. दूसरे गेम में मैं काफी पिछड़ गयी थी, लेकिन फिर भी चुनौती पेश कर रही थी,क्योंकि मैच का पासा पल भर में पलट सकता है.

Also Read: Tokyo Olympics: क्वॉर्टर फाइनल से पहले बॉक्सर सतीश कुमार को लगे 7 टांके, आंख और ठुड्डी पर गहरा कट

हालांकि, सिंधु के पास अभी भी अपना दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतने का मौका है. रविवार को वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगी. इसके लिए उनका सामना चीन की हे बिंगजियाओ से होगा. बता दें कि कल खेले गए सेमीफाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ ताइजु ने माइंड गेम खेला. ताइजु मुकाबले में पीवी सिंधू से जो करवाना चाहती थी, उसमें सफल रही. ताइजु ने कोर्ट में सिंधु को थका कर कई प्वाइंट्स हासिल किये. जु ने सिंधु को कोर्ट में काफी नचाया और लंबी रैलिंया खेलने के लिए मजबूर कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version