Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने बांग्लादेश के 35 रन पर ही आधी टीम पवेलियन भेज दी थी. लेकिन इसके बाद तौहीद हृदय और जाकिर अली ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 229 रन तक पहुंचा दिया. तौहीद ने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा किया. वे मैच के दौरान ऐंठन का शिकार हो गए. तौहीद हृदोय ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कह कि अगर वह ऐंठन के शिकार नहीं हुए होते तो और रन बना सकते थे.
अक्षर पटेल ने बांग्लादेश को 9वें ओवर में दो झटके दिए. दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने इस समय 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिये. जिसके बाद तौहीद (100) और जाकिर अली (68) ने छठे विकेट के लिये 158 रन की साझेदारी की और टीम को 229 रन तक ले गए. तौहीद उस समय 88 रन पर थे जब एक रन लेते समय ऐंठन का शिकार हो गए. इसके बाद उनके लिये बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था लेकिन वह आउट होने वाले आखिरी बांग्लादेशी बल्लेबाज रहे.
मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘‘बाहर से यह आसान लग रहा था लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद आसान नहीं था. मैं संयम के साथ खेल रहा था और खुद से बात कर रहा था कि इससे कैसे निकला जाये. मुझे भरोसा था कि अगर मैं टिक गया तो डॉट गेंदों की भरपाई कर लूंगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर ऐंठन नहीं आई होती तो 20-30 रन और बना लेता. शतक से मुझे भविष्य के लिये आत्मविश्वास मिला.’’
तौहीद का मानना है कि अगर बांग्लादेश 50 रन और बना लेता तो जीत सकता था. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि 270 के आसपास का स्कोर बेहतर होता. हमने शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिये जिसके बाद मैंने साझेदारी बनाने पर फोकस रखा. जब मैं और जाकिर खेल रहे थे तो हम यही बात कर रहे थे. जाकिर अगर बड़ी पारी खेल जाता तो हमारे लिये आसान होता. लेकिन खेल में यह सब चलता है.’’
बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत ने शुभमन गिल के शतक और रोहित शर्मा और केएल राहुल के समान 41 रन की बदौलत 46.3 ओवर में 231 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में +0.48 रनरेट के साथ 2 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. अब इस ग्रुप का तीसरा मुकाबला 23 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा. जहां भारत के पास सीधा सेमीफाइनल का टिकट कटाने का मौका होगा, वहीं पाकिस्तान के पास आखिरी उम्मीद, क्योंकि पाकिस्तान अगर हारता है, तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: भाारत-पाक भिड़ंत से पहले पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब, फूट-फूट कर रोया यह बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: भारत बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से पाकिस्तान का नाम ही गायब, सुलग उठे पड़ोसी