एक तो WTC फाइनल हार गए, ऊपर से साथी खिलाड़ियों से ऐसी बात कह रहे ट्रैविस हेड, इंडीज दौरे पर चाहते हैं ऐसा

Travis Head on Australia West Indies Tour after WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया को 11-14 जून तक लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार मिली. अब कंगारू टीम 25 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ट्रैविस हेड ने टीम से अपील की है कि वे फाइनल की हार को पीछे छोड़कर नए सत्र पर फोकस करें.

By Anant Narayan Shukla | June 23, 2025 11:51 AM
an image

Travis Head on Australia West Indies Tour after WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में इसी महीने 11-14 जून तक खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब कंगारू टीम के पास ज्यादा समय नहीं है, क्योंकि उनका नया डब्ल्यूटीसी अभियान शुरू हो रहा है. बुधवार 25 जून से कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने अपने साथियों से हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार को जल्द से जल्द भूलने की अपील की है, क्योंकि अब टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में नए सत्र की शुरुआत करने जा रही है.

WTC 2025 फाइनल में हेड का बल्ले ने पूरी तरह निराश किया. उन्होंने पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाए. हेड का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज सीरीज में जाना टीम के लिए एक सकारात्मक बात है. उन्होंने अपने साथियों से इस हार पर ज्यादा विचार न करते हुए नए लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही है. उन्होंने आईसीसी से बातचीत में कहा, “अब मैदान में अच्छा प्रदर्शन करने की अतिरिक्त प्रेरणा है. हमने (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) अच्छा नहीं खेला और यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा. हमने दो साल की कड़ी मेहनत एक सप्ताह में झोंक दी, लेकिन योजना के मुताबिक चीजें नहीं हुईं और विपक्ष ने बहुत अच्छा खेला. इसलिए यह भी एक और प्रेरणा है.”

हेड ने आगे कहा, “अब हमारे पास अगले दो साल की तैयारी का मौका है, और यह उसका पहला कदम है. अगर हम पिछली हार पर ही टिके रहे तो आगे की सोच से चूक जाएंगे. यह मुश्किल जरूर है, लेकिन हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि अब इसकी आदत हो गई है. बेशक हम हार से दुखी हैं, लेकिन अब इसे बदला नहीं जा सकता. हमें इससे आगे बढ़ना होगा, दोबारा मैदान में उतरना होगा और अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.” उन्होंने आगे कहा कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी यही करना चाहते हैं. हमारे पास सोचने का थोड़ा वक्त था, अब तैयारी का समय मिला है और हम एक नई टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं, जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं रहेंगे स्मिथ और लाबुशेन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो फाइनल के दौरान फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लगा बैठे थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं. पूर्व नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं, उन्हें बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास और बल्लेबाज जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है. हेड को उम्मीद है कि लाबुशेन जल्द ही टेस्ट टीम में वापसी करेंगे और साथ ही उन्हें भरोसा है कि जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ की जगह टीम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इंग्लिस ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू पर शतक जड़ा था और हेड को विश्वास है कि 30 वर्षीय यह खिलाड़ी फिर से कमाल दिखा सकता है.

बाउंड्री पर कैच लेते समय गिरने वाले थे जडेजा, फिर आए साई सुदर्शन, देखें जुगलबंदी वाली शानदार फील्डिंग

एक के बाद एक चूक कर रहे खिलाड़ी पर भड़के संजय मांजरेकर, कैप्टन गिल को दी सलाह; उसकी जगह बदलो

‘वर्बल डिंग-डांग शुरू’, सिराज और ब्रूक के तनातनी वाले तेवर पर सिद्धू ने लगाया तड़का, देखें कौन किस पर पड़ा भारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version