मैच के बाद स्टोक्स ने उन अहम मौकों के बारे में बात की, जहां से मैच में इंग्लैंड की पकड़ कमजोर होती चली गई, हालांकि उन्होंने दो ऐसे क्षणों का जिक्र किया जब इंग्लैंड को थोड़ी उम्मीद दिखाई दी. स्टोक्स ने कहा, “दो मौके थे. जब हमने उन्हें 200 पर 5 आउट कर दिया था, हम काफी खुश थे, लेकिन उसके बाद उन्हें तोड़ नहीं पाए. फिर हम खुद 80 पर 5 हो गए, तो वहां से वापसी करना काफी मुश्किल हो गया.”
स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले पर भी बात की, जो शुरुआत में सही लगता दिखा लेकिन मैच के आगे बढ़ने पर वह रणनीति उलटी पड़ गई. उन्होंने कहा, “यह एक कठिन फैसला था. जैसा कि मैंने कहा, जब हमने उन्हें 200/5 पर रोक दिया था तो लगा कि हम सही ट्रैक पर हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, यह भारत के पक्ष में जाता चला गया.”
शुभमन गिल और टीम इंडिया रहे वर्ल्ड क्लास
भारत की इस जीत के नायक शुभमन गिल रहे, जिन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कुल 430 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी से मुकाबले को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया. स्टोक्स ने भारतीय टीम के गेंदबाजों और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और कहा, ” हमने हरसंभव कोशिश की, लेकिन जब सामने वाली टीम हावी हो तो लय पाना मुश्किल है. भारतीय टीम वर्ल्ड क्लास है और शुभमन का प्रदर्शन वाकई शानदार रहा.”
इंग्लिश बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
हालांकि हार के बावजूद स्टोक्स ने कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन की तारीफ की, जिन्होंने इंग्लैंड को कुछ पल उम्मीद दी. खासकर युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 184 और दूसरी में 88 रन की आक्रामक पारी खेली, कुल मिलाकर 272 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने भी पहली पारी में शानदार 158 रन बनाए.स्टोक्स ने कहा, “जेमी जब से टीम में आए हैं, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह बल्ले से जबरदस्त रहे और विकेटकीपिंग में भी उनका योगदान अक्सर नजरअंदाज हो जाता है. उन्होंने अपने नैचुरल खेल पर भरोसा रखा, और जिस तरह उन्होंने और हैरी ने थोड़ा-बहुत मैच का मोमेंटम वापस लाने की कोशिश की, वह काबिल-ए-तारीफ था, भले ही नतीजा हमारे पक्ष में न आया हो.”
अब लॉर्ड्स में होगा घमासान
आगे लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारी पर बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, “हमें कुछ दिन सोचने का समय मिलेगा, यह हफ्ता काफी कठिन रहा है, अब देखते हैं कि लॉर्ड्स में हम कैसे उतरते हैं.” भारत ने इंग्लैंड में 58 साल में पहली बार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत-इंग्लैंड मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा मैच अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है.
भारतीय क्रिकेट के लिए कैप्टन कूल कैसे हैं सर्वश्रेष्ठ? आंकड़ों में समझिए धोनी की उपलब्धियां
जीत से गदगद शुभमन गिल ने दो खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट, कहा- उन्होंने ही सारा काम आसान कर दिया
शरीर पर चोट, लाल निशान और दर्द, शुभमन गिल दूसरा टेस्ट इसी तरह खेले, खुद बताया; कैसे मिला ये जख्म?