स्नेहित रेड्डी का शतक
स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने 46वें ओवर में आकाश चंद के ओवर में सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने शतक का जश्न मनाया. उनके जश्न का तरीका एकदम शुभमन गिल से मिलता-जुलता है. गिल भी शतक जड़ने के बाद आगे झुककर अपने शुभचिंतकों को अभिवादन करते हैं. स्नेहित का भारत से भी गहरा नाता है. उनका जन्म भारत में ही हुआ है और वह गिल को अपना आदर्श मानते हैं.
आंध्र प्रदेश में जन्में हैं स्नेहित रेड्डी
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे स्नेहित रेड्डी इस वैश्विक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने पहले की गेम में अपनी बल्लेबाजी को लोहा मनवाया. स्नेहित का परिवार 2027 में विजयवाड़ा से ऑकलैंड चला गया. उस समय स्नेहित केवल 6 महीने के थे. स्नेहिथ ने न्यूजीलैंड क्रिकेट में U17 आयु वर्ग में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. स्नेहित को प्यार से ‘लकी रेड्डी’ कहा जाता है और वह ऑफ स्पिन करने वाले एक ऑलराउंडर हैं.
15 साल की उम्र में स्नेहित को मिली न्यूजीलैंड की डिस्ट्रिक्ट टीम में जगह
स्नेहित का परिवार 2014 में हैमिल्टन चला गया और शहर के विक्टोरिया स्ट्रीट में एक कैफे खोला. स्नेहित का क्रिकेट के प्रति प्रेम अपने पिता को हैमिल्टन में क्लब स्तर के क्रिकेट में खेलते हुए देखकर शुरू हुआ. स्नेहित अक्सर अपने पिता को खेलते हुए देखा करते थे. स्नेहित ने काफी कम उम्र में ही इस खेल को अपना लिया. उन्होंने हैमिल्टन बॉयज हाई स्कूल में क्रिकेट का अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया. महज 15 साल की उम्र में उनको नॉर्थर डिस्ट्रिक्ट ए साइड टीम में जगह मिली.
Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल हैं इस मैदान के बादशाह, जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
न्यूजीलैंड टीम में एक और भारतीय
स्नेहित रेड्डी ने प्रसिद्ध कीवी टेस्ट क्रिकेटर बीजे वाटलिंग और क्रेग कुगलेइजन से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उनके आदर्श न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है. कीवी टीम का अगला मुकाबला 23 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. टीम में भारतीय मूल का एक और खिलाड़ी ओलिवर तेवतिया भी हैं. साथ ही अफगान मूल के रहमान हेकमत भी अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं.