पहली जीत के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, किस नंबर पर है भारत और कहां खड़ा है पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की है. इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल का क्रम बदलने लगा है. देखें पूरी टेबल.

By Anant Narayan Shukla | February 21, 2025 9:13 AM
an image

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर शानदार आगाज किया है. मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश पूरी तरह नतमस्तक नजर आया. शमी ने इस मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जड़कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया. यह गिल का आईसीसी इवेंट में पहला शतक था. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जबकि बेहतर रन रेट वाला न्यूजीलैंड नंबर 1 पर है. 

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने दुबई की शांत और धीमी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबााजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी दांव उल्टा पड़ गया. 35 रन पर ही उन्होंने अपने 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद तौहीद हृदोय और जेकर अली ने बांग्लादेशी पारी को संभाला और किसी तरह बांग्लादेश 49. 4 ओवर में 228 रन के स्कोर तक पहुंचा. तौहीद ने भारत के खिलाफ अपने कैरियर का पहला शतक भी लगाया. शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके. 

इसके बाद भारत  ने 229 रन के लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने शतक जड़ा तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 41-41 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस मैच मे 12 रन बनाते  ही वनडे कैरियर में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए. 

भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. इस ग्रुप का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड +1.20 रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं भारत को अपनी पहली जीत +0.408 रनरेट के साथ मिली. इसलिए वह दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान इस टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है.

टीममैचजीतहारबेनतीजाएन.आर.आरअंक
न्यूजीलैंड1100+1.2002
भारत1100+0.4082
बांग्लादेश1010-0.4080
पाकिस्तान1010-1.2000

वहीं ग्रुप बी में अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. इस ग्रुप का पहला मैच आज 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा. 

टीममैचजीतहारबेनतीजानेट रन रेटअंक
ऑस्ट्रेलिया000000
अफगानिस्तान000000
इंग्लैंड000000
दक्षिण अफ्रीका000000

इसे भी पढ़ें: भारत बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से पाकिस्तान का नाम ही गायब, सुलग उठे पड़ोसी

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए क्रिकेट के गब्बर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version