वैभव सूर्यवंशी की बेताब फैंस, दो लड़कियों ने मिलने के लिए तय की मीलों की लंबी दूरी, देखें तस्वीरें

Vaibhav Suryavanshi Craze Young Girls Travel Met Rising Star: भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस के बीच खासे लोकप्रिय हो गए हैं. आईपीएल और अंडर-19 वनडे में चमक बिखेरने के बाद अब वह यूथ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. टेस्ट से पहले दो युवा महिला प्रशंसकों ने उनसे मिलने के लिए 6 घंटे की यात्रा की, जो चर्चा सोशल मीडिया पर छा गया है.

By Anant Narayan Shukla | July 10, 2025 8:53 AM
an image

Vaibhav Suryavanshi Craze Young Girls Travel Met Rising Star: भारत के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों क्रिकेट जगत में तेजी से उभरते सितारे के रूप में सामने आ रहे हैं. आईपीएल 2025 में छाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है. इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वे प्रशंसकों के और भी चहेते बन गए हैं. बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव अब 12 जुलाई से केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकनहम में शुरू हो रही यूथ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही वैभव एक खास वजह से सुर्खियों में आ गए हैं और वह है एक दिल छू लेने वाला फैन मोमेंट.

आन्या और रिवा, दो महिला फैंस जो उम्र में वैभव के ही आसपास हैं, सिर्फ उनसे मिलने के लिए छह घंटे का लंबा सफर तय कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं. खास बात यह रही कि दोनों लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की गुलाबी जर्सी पहन रखी थी, जो वैभव की आईपीएल टीम है. उन्होंने न सिर्फ वैभव से मुलाकात की, तस्वीरें लीं, बल्कि पूरे दिल से वैभव और भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया. इसकी फोटो राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. 

भारत की अंडर-19 में वैभव चमके

भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज 3-2 से जीती, लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फोकस में रहे. उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए और एक और सधी हुई पारी खेली.

इस हार के बावजूद, वैभव सूर्यवंशी का आत्मविश्वास, परिपक्वता और फैंस के साथ जुड़ाव के साथ भविष्य का एक बड़ा सितारा बन गए हैं. उन्होंने पूरी पांच मैचों की सीरीज में कुल 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. वैभव अपनी साहसिक बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट जगत में एक खास नाम बना चुके हैं. उन्होंने यूथ वनडे का सबसे तेज शतक भी इसी पारी के दौरान पूरा किया. वैभव ने पांच मैचों में 30 चौके और 29 छक्के जड़े. वैभव की पारियां अगर इसी तरह कमाल दिखाती रहीं, तो जल्द ही वे टीम इंडिया में भी दस्तक दे सकते हैं. 

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार जीती टी20 सीरीज, राधा यादव ने ढाया कहर

काव्या मारन की टीम को ‘धमकी’; पुलिस ने की कार्रवाई- HCA अध्यक्ष जगन मोहन समेत चार CID हिरासत में

शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version