आन्या और रिवा, दो महिला फैंस जो उम्र में वैभव के ही आसपास हैं, सिर्फ उनसे मिलने के लिए छह घंटे का लंबा सफर तय कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं. खास बात यह रही कि दोनों लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की गुलाबी जर्सी पहन रखी थी, जो वैभव की आईपीएल टीम है. उन्होंने न सिर्फ वैभव से मुलाकात की, तस्वीरें लीं, बल्कि पूरे दिल से वैभव और भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया. इसकी फोटो राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं.
भारत की अंडर-19 में वैभव चमके
भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज 3-2 से जीती, लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फोकस में रहे. उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए और एक और सधी हुई पारी खेली.
इस हार के बावजूद, वैभव सूर्यवंशी का आत्मविश्वास, परिपक्वता और फैंस के साथ जुड़ाव के साथ भविष्य का एक बड़ा सितारा बन गए हैं. उन्होंने पूरी पांच मैचों की सीरीज में कुल 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. वैभव अपनी साहसिक बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट जगत में एक खास नाम बना चुके हैं. उन्होंने यूथ वनडे का सबसे तेज शतक भी इसी पारी के दौरान पूरा किया. वैभव ने पांच मैचों में 30 चौके और 29 छक्के जड़े. वैभव की पारियां अगर इसी तरह कमाल दिखाती रहीं, तो जल्द ही वे टीम इंडिया में भी दस्तक दे सकते हैं.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार जीती टी20 सीरीज, राधा यादव ने ढाया कहर
काव्या मारन की टीम को ‘धमकी’; पुलिस ने की कार्रवाई- HCA अध्यक्ष जगन मोहन समेत चार CID हिरासत में
शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल