Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस राहुल द्रविड़ नहीं चाहते, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच को बखूबी पता है कि इसे रोकना उनके बस में नहीं है. स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में सूर्यवंशी पर सवालों की बौछार से साबित हो गया कि क्रिकेट जगत कुछ समय तक इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अकेले नहीं छोड़ने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा. भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा. लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता. मैं यहां बातचीत के लिये आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “उसके लिये यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी. मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं.” उन्होंने कहा, “हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिये इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं. भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है. इससे बच नहीं सकते.”
संबंधित खबर
और खबरें