Home Badi Khabar VIDEO: लाइव मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर की फटी पैंट, सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे लोग

VIDEO: लाइव मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर की फटी पैंट, सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे लोग

0
VIDEO: लाइव मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर की फटी पैंट, सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे लोग
Rawalpindi: Pakistan's Nauman Ali, center, celebrates with teammates after taking the wicket of Australia's Travis Head during the 4th day of the first test match between Pakistan and Australia at the Pindi Stadium, in Rawalpindi, Pakistan, Monday, March 7, 2022. AP/PTI(AP03_07_2022_000201B)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कोई भी टीत जीतती नहीं दिख रही है. सपाट पिचों पर दोनों टीमों के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. ऐसे में क्षेत्ररक्षकों के पास रन बचाने के लिए काम बढ़ गया है. खेल के चौथे दिन सोमवार को एक वाकया हुआ, जिसने सभी को हंसने का एक मौका दिया. दरअसल फिल्डिंग के दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की पैंट फट गयी.

शान मसूद की फट गयी पैंट

वह खिलाड़ी शान मसूद थे. टेस्ट मैच के चौथे दिन एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ बढ़त बनाने की कोशिश कर रहे थे. कैरी ने 123वें ओवर में गेंद को बाउंड्री की तरफ खेल दिया. शान मसूद गेंद को बाउंड्री पार जाने से बचाने के लिए दौड़े और फिसल गये. न केवल गेंद बाउंड्री के पार चली गयी, बल्कि शान मसूद की ट्राउजर भी साइड से फट गई.

Also Read: शान मसूद का शतक, पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाये 326 रन, इंग्लैंड मुश्किल में

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. शान मसूद की ट्राउजर साइड से पूरी तरह से बर्बाद हो गयी थी, लेकिन वे भाग्यशाली रहे और इस ओवर की समाप्ति के बाद ड्रिंक ब्रेक लिया गया. वह दौड़कर ड्रेसिंग रूम गये और दूसरी पैंट पहनकर वापस मैदान पर आए.


दो दशक बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा

ऑस्ट्रेलिया की टीम दो दशक से ज्यादा समय के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. पहला टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है. चार दिनों तक दोनों टीमों ने केवल एक-एक पारी खेली थी. आज पाकिस्तान दूसरे पारी की बल्लेबाजी कर रहा है. अब तक पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा है. अभी ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी की बल्लेबाजी करनी बाकी है.

Also Read: PAK vs AUS: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में छाये विराट कोहली, फैन्स को 71वें शतक का इंतजार
ओमान अली ने लिए 6 विकेट

बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिए. जिससे मेजबान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने पांचवें दिन लंच तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिये थे. उसके पास 93 रन की बढ़त हो गयी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 459 रन बनाये थे और पाकिस्तान ने पहली पारी चार विकेट पर 476 रन पर घोषित की थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version