विराट कोहली का 35वां जन्मदिन होगा बेहद खास, सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रचंड़ फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली 7 मैचों की 7 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से कुल 442 रन बना चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में कोहली तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
By ArbindKumar Mishra | November 4, 2023 3:24 PM
वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रही हैं. भारत जहां लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय 7 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक जीत की जरूरत है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच एक और कारण से खास है. रविवार 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे.
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रचंड़ फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली 7 मैचों की 7 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से कुल 442 रन बना चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में कोहली तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली के पास दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. कोहली अगर एक शतक बना लेते हैं, तो उनके नाम वनडे में कुल 49 शतक हो जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड इस समय सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. अगर कोहली अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो सचिन के साथ वो वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे कोहली
विराट कोहली एक मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. कोहली अगर रविवार को शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वनडे में सबसे तेज 49 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली इस समय 288 मैच की 276 पारियों में 48 शतक लगा चुके हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली लगा चुके हैं 77 शतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अबतक कुल 77 शतक लगा चुके हैं. टेस्ट में कोहली ने 29 शतक लगाया है. जबकि वनडे में 48 और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक शतक लगाया है.
कोहली के बर्थडे को खास बनाने की तैयारी
ईडन गार्डंस पर इस बार भारतीय टीम अपना एकमात्र लीग मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तो यह उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी होगा जिसे यादगार बनाने में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. कैब के एक आला अधिकारी ने बताया कि कोहली के लिये एक खास केक और उपहारस्वरूप बल्ला तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा , कोहली चैम्पियन क्रिकेटर हैं और यह हमारी खुशकिस्मती है कि हम उनके जन्मदिन के दिन इतने अहम मैच की मेजबानी कर रहे हैं. हमने उनके लिये एक खास केक तैयार कराया है जो टीम के ड्रेसिंग रूम में भेजा जायेगा.
कोहली के बर्थडे वाले मैच में शामिल हो सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह और अमिताभ बच्चन
पहले ऐसी खबरे थी कि कोहली पारी ब्रेक के दौरान या मैच शुरू होने से पहले मैदान पर ही केक काटेंगे. मैच के लिये कोहली के मास्क भी बांटे जाने की खबरें हैं. उन्होंने कहा, इसके अलावा कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली उन्हें एक बल्ला प्रदान करेंगे. यह या तो पारी के ब्रेक में होगा या मैच शुरू होने से पहले. इस मैच के लिये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महानायक अमिताभ बच्चन को भी न्यौता दिया गया है.