टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली का फैसला, इस खेल में पैसा लगाने की घोषणा

Virat Kohli: विराट कोहली ने IPL 2025 में शानदार बल्लेबाजी से RCB को टॉप-2 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इसी बीच उन्होंने अब बॉलिंग जैसे नए खेल में निवेश कर सबको चौंका दिया है.

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 5:04 PM
an image

Virat Kohli: विराट कोहली खेल के दुनिया के ग्लोबल आइकन हैं. इसकी गवाही उनके खेल के अलावा सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग देती है. फिलहाल आईपीएल में खेल रहे विराट की टीम आरसीबी सफलता के झंडे गाड़ रही है. इस सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के टॉप 2 में क्वालिफाई कर लिया है, इसमें कोहली की बल्लेबाजी का अहम योगदान है. विराट और आईपीएल तो चर्चा में हैं ही, इसी बीच उन्होंने एक नए खेल में पैसा लगाने का ऐलान कर दिया है. 

वर्ल्ड बॉलिंग लीग (WBL) ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को अपने नए रणनीतिक निवेशक के रूप में शामिल करने की घोषणा की है. जिससे इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की एक साहसिक शुरुआत हुई है. इसका मकसद बॉलिंग को एक मेनस्ट्रीम स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में बदलना है ऐसा जैसा पहले कभी नहीं हुआ. इसलिए विराट कोहली ने इसमें अपना पैसा लगाया है. विराट कोहली ने इस खेल से जुड़ने और इन्वेस्ट करने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. 

कोहली ने लिखा, E1 टीम ब्लू राइजिंग में आदी के मिश्रा के साथ शानदार साझेदारी के बाद, अब वर्ल्ड बॉलिंग लीग में दोबारा साथ आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं! लॉस एंजलिस डॉजर्स के सुपरस्टार मूकी बेट्स और अन्य साथियों के साथ मिलकर हम एक ऐसे खेल को नया आकार दे रहे हैं, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा लोग पसंद करते हैं. हम तकनीक का उपयोग करके करोड़ों फैन्स को जोड़ने का काम कर रहे हैं. विराट कोहली ने आगे कहा, “ आपको एक फन फैक्ट बताता हूं, मैंने 13 साल की उम्र में बॉलिंग बॉल को स्पिन करना शुरू किया था.”

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं (सिर्फ रोनाल्डो और मेसी के बाद) जिससे WBL को नई पीढ़ी को प्रेरित करने में मदद मिलेगी. विराट कोहली ने अपने खेल से अर्जित धन को कई तरह के व्यापार में लगाया है. उनकी अपनी रेस्टोरेंट की चेन है, इसके साथ ही उन्होंने क्लोथिंग सेक्टर में भी निवेश किया है. अब इस खेल में इन्वेस्ट करके विराट ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं. 

वहीं बात करें आईपीएल 2025 की तो विराट कोहली अब तक 13 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट और 60 की औसत से 602 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस सीजन में 8 फिफ्टीज लगाई हैं. उनके साथ-साथ आरसीबी ने भी सफलता की छलांग लगाते हुए 14 मैचों में से 9 जीत हासिल करते हुए क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है, जिसका मुकाबला 29 मई को है. 

इंग्लैंड को लगेगा झटका, भारतीय दौरे से पहले अपने ही शतकवीर बल्लेबाजों की ही पोल खोल रहा दिग्गज

‘ऋषभ पंत की क्षमता…’, सीजन खत्म होते ही जहीर खान ने LSG कैप्टन के बारे कही ये बात

वैभव-प्रियांश-क्लासेन का शतक नहीं, ये है IPL 2025 की सबसे बेस्ट पारी, टॉम मूडी ने बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version