विराट कोहली ने पूर्व RCB साथी के बेटे को दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आरसीबी के पुराने साथी केविन पीटरसन के बेटे को अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की. पीटरसन का बेटा विराट को यह विशेष गिफ्ट पाकर काफी खुश हुआ.
By AmleshNandan Sinha | February 15, 2025 11:04 PM
Virat Kohli: इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन के बेटे डायलन को स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से ऑटोग्राफ वाली भारतीय जर्सी गिफ्ट में मिली है. बेटे को यह गिफ्ट मिलने के बाद ‘स्विच-हिट’ के आविष्कारक ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे को विराट की शर्ट पहने हुए दिखाया, जिस पर उनका ऑटोग्राफ था और उन्होंने कोहली को धन्यवाद कहा.
पीटरसन ने कोहली को कहा धन्यवाद
विराट कोहली ने जो जर्सी गिफ्ट की है, उसके पीछे उनका नाम और 18 नंबर लिखा है. ऑटोग्राफ के साथ उन्होंने पीटरसन के बेटे के लिए लिखा, ‘टू डायलन, विद बेस्ट विशेज’. पीटरसन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘घर जाकर बेटे डायलन को विराट कोहली से मिला उपहार दिया और वह उसे फिट हो गया. दस्ताने की तरह फिट. धन्यवाद दोस्त!’.
पीटरसन भारतीय दिग्गज के साथ एक अच्छा रिश्ता रखते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर विराट से संबंधित अपने समर्थन और मजबूत भावनाओं को व्यक्त करते हैं, चाहे वह रिकॉर्ड तोड़ने और शतक बनाने का दिन हों या फॉर्म में गिरावट का सामना करना हो. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती सालों में उनकी दोस्ती और भी मजबूत हुई, जब पीटरसन 2009-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते थे.
कोहली के साथ आरसीबी का हिस्सा रहे हैं पीटरसन
पीटरसन ने 13 मैचों में 32.90 की औसत और 135.95 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66* रहा है. इधर, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में थे. चोट के कारण वह पहले मैच से चूक गए थे. कोहली ने आखिरी वनडे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था. कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में हैं.