टीम इंडिया में सबसे बड़ा फेकू कौन ? विराट कोहली ने बताया इस खिलाड़ी का नाम, देखें VIDEO
Virat Kohli, Kapil Sharma Show, Ravindra Jadeja, watch funny videos विराट कोहली की अगुआई में करीब तीन महीने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. दो जून को भारतीय टीम मुंबई से रवाना होगी. इससे पहले चयनित सभी 20 खिलाड़ी मुंबई के होटल में कड़े कोरेंटिन में हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 7:16 PM
विराट कोहली की अगुआई में करीब तीन महीने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. दो जून को भारतीय टीम मुंबई से रवाना होगी. इससे पहले चयनित सभी 20 खिलाड़ी मुंबई के होटल में कड़े कोरेंटिन में हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में विराट कोहली टीम इंडिया के एक-एक खिलाड़ी के बारे में बताते हैं. दरअसल वीडियो मशहूर टीवी कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का है. जिसमें विराट कोहली को आमंत्रित किया गया था.
शो में कपिल शर्मा ने विराट कोहली से कई मजेदार सवाल पूछे. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में सवाल शामिल थे. कपिल ने विराट से पूछा कि टीम इंडिया में सबसे फेकने वाला खिलाड़ी कौन है ? इसपर विराट कोहली बिना रुके ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम लेते हैं. कोहली ने बताया जडेजा के पास कई तरह की कहानियां हैं. जिसे सुनकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
विराट ने बताया, जामनगर में रहता है जडेजा, उससे जामनगर की कोई बात कर लो, वो कहता है, दो बिल्डिंगें चावल की साइज के बराबर आती जा रही हैं. जब वो मिल जाएंगी तो दुनिया का विनाश हो जाएगा. विराट ने एक और किस्सा सुनाया जिसमें बताया कि जामनगर के कोई एक राजा की घोड़े पर सवार मूर्ति है, जिसमें घोड़े की दो टांगें आसमान की ओर हैं. जडेजा ने बताया कि प्रत्येक साल घोड़े की टांगों की दिशा बदल जाती है.
विराट कोहली ने आगे कहा, आप इसी से अंदाज लगा लो कि वो किस लेवल का फेकू है. विराट कोहली के इस किस्से पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं. उस शो में जज के रूप में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.