प्लीज विराट! ऐसा मत करो, अंबाती रायडू की कोहली से खास अपील, कहा- आपकी जरूरत सबसे ज्यादा

Ambati Rayudu Appeals Virat Kohli on Retirement: विराट कोहली की इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों की चर्चा काफी गर्म है. उनसे ब्रायन लारा ने अपील की है. उनके साथ ही अंबाती रायडू ने भी आग्रह किया है.

By Anant Narayan Shukla | May 11, 2025 3:02 PM
an image

Ambati Rayudu Appeals Virat Kohli on Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के इस कदम ने बीसीसीआई की चिंताओं को बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने उन्हें इस पर विचार करने का आग्रह किया है. बोर्ड ने विराट को मनाने के लिए बड़े खिलाड़ी को लगाया है. हालांकि इसके साथ ही क्रिकेट दुनिया के दिग्गज ब्रायन लारा ने भी विराट को मनाने के लिए पोस्ट किया और कहा कि वे आने वाली सीरीज में 60 के औसत से रन बनाएंगे. लारा के साथ ही अंबाती रायडू ने भी अपील की है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने विराट कोहली से आग्रह किया है कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला फिर से विचार करें, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले. ” विराट कोहली कृपया रिटायर मत होइए.. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. आपमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा.. कृपया पुनर्विचार करें, रियटायर मत होइए..”

अंबाती रायुडू, जो अक्सर आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आलोचना करते देखे जाते हैं, उन्होंने इस बार सोशल मीडिया पर विराट कोहली से भावनात्मक अपील की. हालांकि विराट पर इस अपील या बीसीसीआई की पहल का कुछ असर होता नहीं दिख रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट अपने निर्णय पर अडिग हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा होने के आस-पास अपना रिटायरमेंट घोषित कर सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई 20 मई तक इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा करेगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को नए कप्तान की भी घोषणा करनी होगी, क्योंकि बुधवार, 7 मई को रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. बीसीसीआई के नजदीक सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल और केएल राहुल नए टेस्ट कप्तान की रेस में हैं, जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आगे चल रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे पर भारत पांच टेस्ट मैच खेलेगा, जिसके साथ ही टीम इंडिया की WTC 2025-27 के साइकल की शुरुआत होगी. इस दौरे का पहला मैच 20 जून को हेडिंग्ले ओवल में होगा. भारत ने 20 साल से इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में विराट कोहली के बिना टीम इंडिया में अनुभव की कमी रहेगी. देखना दिलचस्प होगा कि विराट इस पर क्या निर्णय लेते हैं. 

अटल-अडिग विराट कोहली, BCCI की अपील पर भी नहीं मान रहे, क्या लेकर रहेंगे रिटायरमेंट?

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे पहली ट्रिपल सेंचुरी और 28 की उम्र में संन्यास, दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, श्रीलंका के फाइनल में मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version