फादर्स डे पर विराट ने साझा की पिता की सीख, तो बेटी वामिका ने भी पापा के लिए कही ये बात
Virat Kohli Remembers Father's Message on Father's Day: 15 जून को फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने पिता प्रेमनाथ कोहली को याद करते हुए उनकी दी हुई सीखें साझा कीं. एक अनसीन फोटो साझा करते हुए उन्होंने इमोशनल मैसेज दिया. जबकि उनकी बेटी वामिका ने भी इस खास दिन पर पिता के लिए नोट लिखा.
By Anant Narayan Shukla | June 16, 2025 8:51 AM
Virat Kohli Remembers Father’s Message on Father’s Day: 15 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया गया. भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस अवसर पर अपने पिता को याद किया. इसी सिलसिले में विराट कोहली ने भी फादर्स डे पर अपने दिवंगत पिता प्रेम नाथ कोहली को किया याद, भावुक पोस्ट शेयर की. विराट कोहली ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने पिता प्रेम नाथ कोहली के लिए एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की. साथ ही अपने पिता से मिली सीख को भी उन्होंने साझा किया.
विराट ने लिखा, “उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी भी शॉर्टकट या सिफारिशों पर निर्भर मत रहो, क्योंकि अगर आपके अंदर वाकई काबिलियत है, तो मेहनत से वह सामने आ ही जाएगी. अगर मेहनत करने की इच्छा नहीं है, तो शायद अभी उसका हकदार होना भी सही नहीं है. एक बार जब मुझे एक आसान रास्ता ऑफर किया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया. पूरी शांति के साथ उन्होंने कहा, ‘अगर तुम वाकई अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खुद बना लोगे और अगर नहीं हो, तो ये जल्दी जानना ही बेहतर है.’”
विराट ने आगे लिखा, “उस एक पल ने मेरी जिंदगी, मेरा काम करने का तरीका और दुनिया में मेरे होने का अंदाज तय कर दिया. फादर्स डे की शुभकामनाएं उन सभी पिता को, जिनकी शांत ताकत हमारी जिंदगी की दिशा तय करती है.”
इससे पहले दिन में, कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की. उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “पहला इंसान जिससे मैंने प्यार किया और पहला इंसान जिससे हमारी बेटी ने भी. सभी प्यारे पिताओं को हैप्पी फादर्स डे!”
अनुष्का की इसी पोस्ट में शेयर की गई दूसरी तस्वीर में वामिका कोहली ने अपने पापा विराट को एक प्यारा सा नोट लिखा था. उस कार्ड में लिखा है, “ये मेरे भाई जैसा लगता है. ये फनी है. मुझे गुदगुदी करता है. मैं इसके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं इसे बहुत प्यार करती हूं, और ये मुझे इतना प्यार करता है (बाहें फैलाकर)- वामिका.”
विराट कोहली ने अपने पिता को 2006 में किशोरावस्था में खो दिया था. उस समय उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण भी नहीं किया था. विराट के पिता की मृत्यु के समय वे रणजी मैच खेल रहे थे, पिता की मौत के बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा और मैच खत्म होने के बाद ही घर लौटे. लेकिन वर्षों में कई बार उन्होंने अपने पिता से बचपन में मिली सीख को याद किया और साझा भी किया है. कोहली अब खुद एक बेटी वामिका और एक बेटे अकाय के पिता हैं. उनकी बेटी का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था, जबकि उनकी पत्नी अनुष्का ने 15 फरवरी 2024 को बेटे को जन्म दिया.