Virat Kohli का आखिरी टेस्ट शतक, फिर अनुष्का को फ्लाइंग किस, देखें Video

Virat Kohli Last Test Century: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की. विराट ने अपने कैरियर में कुल 30 शतक लगाया. उनकी आखिरी सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया में आई, जब पर्थ में उन्होंने 100 रन बनाए थे.

By Anant Narayan Shukla | May 12, 2025 1:04 PM
feature

Virat Kohli Last Test Century: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. 20 जून 2011 को भारतीय क्रिकेट में शामिल हुए स्टार खिलाड़ी ने 12 मई 2025 को अपने इंटरनेशनल कैरियर पर विराम लगा दिया (Virat Kohli Retires from Test Cricket). विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि पहली बार बैगी ब्लू पहने 14 साल पूरे हो गए. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से देखें तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप उन्हें किस सफर पर ले जाएगा. इसने उनकी परीक्षा ली, उन्हें आकार दिया और ऐसे जीवन पाठ सिखाए जिन्हें वे हमेशा संजोकर रखेंगे. सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव होता है. शांत परिश्रम, लंबे दिन और वे छोटे-छोटे पल जिन्हें भले ही कोई न देखे, लेकिन जो खिलाड़ी के साथ हमेशा रहते हैं. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में केवल भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया, उन्होंने उसका नेतृत्व भी किया. 

विराट ने भारत के लिए जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्समीड में डेब्यू किया था. उनका पहला शतक 9 मैचों के बाद 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में आया था. तब विराट ने 138 गेंद पर 116 रन की पारी खेली थी. विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करना काफी पसंद रहा. उन्होंने अपने कैरियर में कुल 30 शतक लगाए, जिसमें से 9 केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आए हैं. विराट का आखिरी शतक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया. 

विराट कोहली के लिए, पिछले कुछ समय से यह प्रारूप में विशेष रूप से फलदायी समय नहीं रहा है. जब उन्होंने नवंबर 2024 में पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाए, तो यह जुलाई 2023 (वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में) के बाद से टेस्ट में उनका पहला शतक था. विराट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में पर्थ में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक 143 गेंदों में पूरा किया और खुशी से झूम उठे. उन्होंने स्टैंड्स में बैठीं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर फ्लाइंग किस भी भेजे, जो अपने पति की इस उपलब्धि पर तालियां बजा रही थीं. कोहली 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर लौटे, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे.

यह विराट कोहली का आखिरी शतक था. अपने कैरियर में विराट ने कुल 123 मैचों में शिरकत की, जिसकी उन्होंने कुल 210 पारियां खेलीं. विराट ने इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. क्रिकेट की दुनिया के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम रखे विराट केवल 970 रन से 10,000 रन से चूक गए.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था…

भ्रम में है शाहिद अफरीदी! सीजफायर के बाद निकाली रैली, कहा- जीत गया पाकिस्तान

‘मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा, जब…’, रोहित शर्मा ने बताया टेस्ट के बाद वनडे से कब लेंगे संन्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version