‘विराट आपने गलत किया… अब कभी क्रिकेट नहीं देखूंगा’ फैन के मुंह से ऐसा सुन अवाक रह गए कोहली-अनुष्का

Virat Kohli Retires: भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली ने सोमवार को अचानक संन्यास का ऐलान कर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया. अब मंगलवार को एक प्रशंसक ने विराट के सामने ही ऐलान कर दिया कि वह अब क्रिकेट नहीं देखेगा. अपने फैन के मुंह से ऐसी बातें सुन विराट हैरान रह गए.

By AmleshNandan Sinha | May 13, 2025 8:31 PM
an image

Virat Kohli Retires: विराट कोहली ने सोमवार की सुबह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर अपने सभी फैंस का दिल तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को हैरान भी कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी 36 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने 2014 से 2019 तक अपने चरम वर्षों के दौरान जिस प्रारूप को अपना बनाया था, उसे अलविदा कहने का फैसला किया. एक सप्ताह से यह खबर आ रही थी कि कोहली आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड की फ्लाइट में सवार नहीं होंगे और अपने करियर को अलविदा कह देंगे. कुछ लोग कोहली के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं. Virat you did wrong I will never watch cricket again Kohli and Anushka shocked hearing this

फैंस ने कहा कुछ ऐसा, हैरान रह गए कोहली

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में कुछ समय बिताने के बाद मंगलवार शाम को मुंबई लौट आए. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय कैमरे के पीछे से एक टिप्पणी ने कोहली को हैरान कर दिया. जैसे ही कोहली अपनी कार की ओर जाने के लिए हवाई अड्डे से बाहर आए, एक फोटोग्राफर ने कहा, ‘कोहली सर, नमस्ते। आपने गलत किया, रिटायरमेंट क्यों लिया? अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे. मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा.’

जल्द की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे कोहली

इस टिप्पणी ने कोहली को आश्चर्यचकित कर दिया और वह इस बात से हैरान थे कि फोटोग्राफर अब अपने रिटायरमेंट के कारण क्रिकेट नहीं देखना चाहता हालांकि, अनुष्का शर्मा ने अपनी कार की ओर जाते हुए अजीब सा चेहरा बनाया. फिर फैन ने विराट के साथ तस्वीरें लेने का आग्रह किया, जिसे क्रिकेटर ने बड़ी की शालीनता से अस्वीकार करते हुए कहा कि दुबारा जब वह बेंगलुरु से वापस लौटेंगे तो तस्वीरें जरूर खिचवाएंगे. इसके बाद कोहली और उनकी पत्नी कार में बैठकर चले जाते हैं.

संन्यास के बाद प्रेमानंद जी महाराज की शरण में कोहली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दंपत्ति को उनका आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. आध्यात्मिक गुरु ने कोहली से यह भी पूछा कि क्या वह खुश हैं. कोहली जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को फिर से शुरू होने के बाद बेंगलुरु पहुंचेंगे. टूर्नामेंट 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा.

कोहली का टेस्ट करियर

कोहली ने अपने करियर का अंत करते हुए 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक भी लगाए. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत को 40 जीत दिलाई हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया में घुसकर टेस्ट सीरीज में उसे हराना भी शामिल है. बीसीसीआई को अब जून में इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और कोहली की जगह भरने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की तलाश होगी.

ये भी पढ़ें…

दिग्गज न्यूजीलैंड स्टार को पाकिस्तान ने बनाया व्हाइट बॉल कोच, कोहली के RCB से रहा है खास नाता

रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…

WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version