Virat Kohli Retires: सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लंबे समय के साथी एबी डिविलियर्स और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) तक, लाल गेंद के खेल पर कोहली के प्रभाव की सभी ने सराहना की. सोमवार को कोहली के शानदार टेस्ट करियर की सराहना करने वालों में भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी शामिल थे, जिन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के DGMO द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बयान दिया. Watch Video Virat retirement was also discussed in pc of Operation Sindoor DGMO remembered Kohli
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने विराट कोहली को किया याद
ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल घई ने सोमवार को कहा, ‘शायद आज मुझे क्रिकेट के बारे में भी बात करनी चाहिए, लेकिन मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं.’ भारतीय सेना के डीजीएमओ ने अपने क्रिकेट संबंधी संदर्भों को कोहली और उनके संन्यास तक सीमित नहीं रखा. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ थॉम्पसन और डेनिस लिली के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज प्रतिद्वंद्विता का भी उल्लेख किया.
क्रिकेट के बहाने पाकिस्तान पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच था. उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो बेहतरीन गेंदबाजों – जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लिश बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर दिया था. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने एक मुहावरा गढ़ा था – ‘राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगा.’ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने अपने बयान में कहा, ‘अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, लेकिन इस ग्रिड सिस्टम की एक परत आपको पकड़ ही लेगी.’ घई का इशारा पूरी तरह पाकिस्तान की ओर था.
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान तहस-नहस
डीजीएमओ ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर चर्चा की. यह ऑपरेशन पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किया गया था. भारत ने न केवल पाकिस्तान के भीतर और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, बल्कि उसने पाकिस्तान के कई वायुसेना ठिकानों पर भी हमला किया. साथ ही उसके वायु रक्षा और रडार प्रणाली को भी भारी नुकसान पहुंचाया. लाहौर में स्थित बुनियादी ढांचा पूरी तरह से तबाह हो गया है.
सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. वह भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं और 68 मैचों में 40 जीत के साथ अब तक के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली के बाद कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, इन 5 खिलाड़ियों पर है नजर
रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज
विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्श