टूट गया Virat Kohli का बड़ा टी20 रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

IND vs BAN: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने 7 विकेट से पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को रौंद दिया. हार्दिक ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

By AmleshNandan Sinha | October 7, 2024 5:00 PM
an image

Virat Kohli: भारत ने रविवार को ग्वालियर में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद डाला है. पहले गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को 12वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत दिला दी. इस मुकाबले में हार्दिक ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक टी20 रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इससे पहले हार्दिक ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने चार ओवर में 6.50 की इकॉनमी से 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने 243.75 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर गेम को खत्म किया. यह कारनामा उन्होंने इस बार पांचवें मैच में किया है. इससे पहले विराट कोहली चार बार छक्का लगाकर टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल में जीत दिला चुके हैं. भारत ने 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच 12वें ओवर में अपने नाम कर लिया. हार्दिक की बात करें तो उन्होंने 16 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाकर शानदार फिनिशिंग की. उनके रन 243.75 के स्ट्राइक रेट से आए. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND vs BAN: सूर्या की सेना ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, 49 गेंद शेष रहते ही दर्ज की जीत

Rohit Sharma ने शिवम दुबे की एक्टिंग को बताया घटिया, विराट कोहली की कर रहे थे नकल

हार्दिक ने अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. एक विकेट चटकाने के साथ ही हार्दिक के टी20आई में 87 विकेट हो गए और वह तेज गेंदबाज अर्शदीप (86 विकेट) से आगे निकल गए. हार्दिक सबसे छोटे प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 96 विकेट लिए हैं. मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया.

127 के स्कोर पर ढेर हो गई बांग्लादेश की पूरी टीम

20वें ओवर में बांग्लादेश की पूरी टीम 127 के स्कोर पर ढेर हो गई. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (25 गेंदों पर 27 रन, 1 चौका और 1 छक्का) और मेहदी हसन मिराज (32 गेंदों पर 35* रन, 3 चौके) बांग्लादेश के लिए टॉप स्कोरर रहे. दोनें ने संघर्षपूर्ण पारी खेल बांग्लादेश को 100 के पार पहुंचाया. भारत के लिए अर्शदीप (3/14) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती ने 2021 के बाद टीम में वापसी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज मयंक यादव, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला. अर्शदीप को उनके बेहतरीन स्पेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version