विराट कोहली ने जिम में बहाया पसीना
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. कोहली ने इस पोस्ट में जिम के दो वीडियोज और एक फोटो शेयर की हैं. इन वीडियोज में विराट पिंक टी-शर्ट और व्हाइट हाफ पेंट में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कोहली ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बहाने ढूंढो या बेहतर बनो.’ हालांकि, कोहली इस वीडियो में काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
WTC फाइनल में फ्लॉप रहे थे कोहली
बता दें कि WTC फाइनल में टीम इंडिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल था. इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी में सिर्फ 14 ही रन बना सके. हालांकि, दूसरी पारी में कोहली थोड़े लय में दिखे और उन्होंने 49 रनों की पारी खेली. इसी के साथ ही एक बार फिर से ICC के खिताबी मुकाबले में कोहली का बल्ले से खराब रिकॉर्ड कायम है, जो टीम को भी इस बार काफी भारी पड़ गया.
वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
WTC फाइनल में मिली हार के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिला है. अब टीम इंडिया जुलाई के महीने में ही खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम इस बार वेस्टइंडीज का एक लंबा दौरा करेगी, जिसमें टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 सीरीज भी शामिल है. इस दौरे के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है. वहीं इस दौरे के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. जिसमें आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, जायसवाल सहित कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है, अब देखना होगा की किसे इस बार मौका मिलता है.
Also Read: MS Dhoni ने क्यों नहीं बनवाया अभी तक कोई टैटू? वजह जान हो जाएंगे हैरान