श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, जैसा कि क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है. श्रेयस को हाल ही में बीसीसीआई की वार्षिक रिटेनेरशिप लिस्ट में पुनः शामिल किया गया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड में जगह बना सकेंगे. 30 वर्षीय श्रेयस, जिन्होंने अब तक 16 टेस्ट खेले हैं, आखिरी बार फरवरी पिछले साल भारत के लिए टेस्ट मैच खेले थे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस वर्तमान में भारत ए या भारत की टीमों के चयनकर्ताओं की योजनाओं में शामिल नहीं हैं.
हालांकि, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे में श्रेयस के लिए परिस्थितियां बदल सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया, “श्रेयस अय्यर एक निश्चित चयन नहीं हैं. वह फिलहाल भारत ए या भारत की टीमों के चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं. लेकिन यह संभव है कि विराट कोहली अगर संन्यास लेने का निर्णय लेते हैं, तो श्रेयस को प्राथमिकता मिल सकती है. अय्यर ने 14 टेस्ट खेले हैं, लेकिन उन्होंने पिछले 15 महीनों से कोई टेस्ट नहीं खेला.”
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट पिछले कुछ हफ्तों से बोर्ड के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. अगर विराट सचमुच संन्यास लेते हैं, तो यह उनके 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर का अंत होगा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, 46.85 की औसत से, और 30 शतक लगाए. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं, जिन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है.
रविवार को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, नए कप्तान के साथ पुरुषों की सीनियर टीम का चयन 23 मई को किया जाएगा. इस रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड का हवाला देते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है. ऐसे में गिल और पंत में से किसी के कप्तान बनने पर दूसरा खिलाड़ी उपकप्तान बन जाएगा.
गुजरात टाइटंस ने शुरू की प्रैक्टिस, IPL 2025 इस दिन रीस्टार्ट होने की संभावना, फाइनल की ये होगी डेट
IND vs ENG: इंडियन टेस्ट कैप्टन रेस खुद अलग हुए जसप्रीत बुमराह, इस कारण का दिया हवाला
गिल या पंत नहीं इसे कप्तान बनाता, माइकल वॉन ने बताया इंग्लैंड दौरे का पसंदीदा इंडियन कैप्टन