विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा तक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत ने वर्ल्ड कप के अपने आठवें लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंद दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक जड़ा. गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच विकेट चटकाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

By AmleshNandan Sinha | November 6, 2023 12:42 AM
an image

रन मशीन विराट कोहली के अविस्मरणीय शतक के बाद अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के ऐतिहासिक पांच विकेट ने रविवार को आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 243 रन की शानदार जीत दर्ज की.

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा की सेना ने दक्षिण अफ्रीका पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इस जीत के पीछे कई रिकॉर्ड बनें. चाहे विराट का सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी हो या जडेजा का वर्ल्ड कप में पांच विकेट का रिकॉर्ड.

विश्व कप 2023 के मैच नंबर 37 में पहले बल्लेबाजी करते हुए, टेबल-टॉपर्स भारत ने प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवरों में 326-5 का विशाल स्कोर बनाया. भारत द्वारा पावरप्ले के अंदर कप्तान रोहित (40) को खोने के बाद, पूर्व कप्तान कोहली ने कमान संभाली.

भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े. 50 ओवर के प्रारूप में इतिहास को फिर से लिखते हुए, कोहली ने सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन रिकॉर्ड 49वें वनडे इंटरनेशनल शतक की बराबरी करके मनाया.

कोहली ने 2009 में उसी स्थान पर अपना पहला वनडे शतक भी लगाया था. कोहली अपने-अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर, विनोद कांबली, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर और मिशेल मार्श के साथ शामिल हो गए.

अपनी पिछली 15 एकदिवसीय पारियों में, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 109.10 की अविश्वसनीय औसत के साथ 1,091 रन बनाए हैं. वनडे में 49 शतक बनाने के लिए कोहली को 277 पारियां लगीं. महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 438 पारियों में 49 शतक लगाए.

जहां कोहली ने अपने 49वें वनडे शतक के साथ इतिहास रचा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसन ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. प्रोटीज पेसर ने 94 रन लुटाए. जो विश्व कप मैच में किसी दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज द्वारा लुटाया गया सर्वाधिक रन है.

गेंद से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए, जडेजा ने ऐतिहासिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. जबकि दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गया. प्रोटीज ने 50 ओवर के प्रारूप में अपना संयुक्त दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी हार दी.

इस साल वनडे में पहली बार दक्षिण अफ्रीका एक भी छक्का लगाने में नाकाम रहा. जडेजा ने विश्व कप में अपना पहला पांच विकेट हासिल किया और यह ऑलराउंडर इस शोपीस इवेंट में पांच विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे स्पिनर भी बन गए. जडेजा महान क्रिकेटर युवराज सिंह (आयरलैंड के खिलाफ 31 रन देकर 5 विकेट) के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं.

कोहली, जिन्हें उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ने ईडन गार्डन्स में पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम को पछाड़ दिया. कुमार संगकारा (169) के बाद कोहली वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

इस मुकाबले में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. भारत ने लगातार अपनी आठवीं जीत दर्ज की है. यह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत विश्व कप का प्रबल दावेदार बन गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version