IPL 2025 का 18वां संस्करण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच के साथ शुरू होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) वह स्टार खिलाड़ी होंगे, जिस पर सभी की निगाहें होंगी. वह लीग के इतिहास में एक ही फ्रैंचाइजी के लिए सभी 18 सीजन खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. हालाँकि, इसी टूर्नामेंट में, 2008 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम में कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि अंपायर के रूप में खेलेंगे.
तन्मय श्रीवास्तव 2008 में विश्व कप जीतने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत अंडर-19 टीम के प्रमुख सदस्य थे. अब उन्हें आधिकारिक तौर पर अंपायर के रूप में घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की कि तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में अंपायर होंगे. उन्होंने लिखा, “एक सच्चा खिलाड़ी कभी मैदान नहीं छोड़ता-बस खेल बदल देता है. तन्मय श्रीवास्तव को उसी जुनून के साथ नई भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं!” Tanmay Srivastava to be Umpire in IPL 2025.
तन्मय 2008 और 2009 में आईपीएल (IPL) में भी हिस्सा ले चुके हैं. उस समय वो किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) टीम का हिस्सा थे. जहां पर उन्होंने 7 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 8 रन ही बनाए थे. हालांकि इसके बाद तन्मय को दोबारा आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिल सका था. इस तरह वह आईपीएल में खिलाड़ी और अंपायर दोनों के तौर पर खेलने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए. हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार वे ऑनफील्ड अंपायर नहीं बनेंगे.
A true player never leaves the field—just changes the game.
— UPCA (@UPCACricket) March 17, 2025
Wishing Tanmay Srivastava the best as he dons a new hat with the same passion!#UPCA #IPL #UP #PrideOfUP pic.twitter.com/wrRoW31OG2
कौन हैं तन्मय श्रीवास्तव?
तन्मय श्रीवास्तव बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे, जिन्होंने घरेलू स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. तन्मय श्रीवास्तव भारत की 2008 अंडर-19 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में तन्मय ने सबसे ज्यादा 262 रन बनाए थे और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. उनकी इस पारी ने भारत को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 103/8 पर रोक दिया और भारत को 12 रनों से जीत दिलाई.
तन्मय श्रीवास्तव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4918 रन बनाकर घरेलू क्रिकेट में सफलता हासिल की. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 1728 रन बनाए. उन्होंने पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. संन्यास लेने के बाद उन्होंने अंपायर बनने की ट्रेनिंग ली और कुछ घरेलू मैचों में अंपायरिंग की. आईपीएल 2025 श्रीवास्तव का अंपायर के तौर पर पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. तन्मय श्रीवास्तव ने 34 टी20 मैचों में भी शिरकत की है. इस दौरान उनके बल्ले से 649 रन निकले हैं. तन्मय ने साल 2020 में घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
ये पाकिस्तान है और यहां ऐसा ही होता है! गेंद-विकेट का संपर्क नहीं और गिल्लियां उड़ गईं, Video
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा