मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना
गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड सोनू शेख पर भारी जुर्माना लगाया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर चालान की कॉपी भी शेयर की है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेक्शन 129/194, सेक्शन 5/180 और सेक्शन 3 (1) 18 के तहत अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटा है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड को साढ़े 10 हजार रुपये का चालान भेजा है. वहीं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह चालान जमा करा दिया गया है.
अमिताभ बच्चन ने भी की थी ये गलति
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक पर लिफ्ट ली थी. जब इस पर बिग बी ट्रोल हुए तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा उन्होंने कोई रूल नहीं तोड़ा है. बिग बी ने लिखा था, ‘सच्चाई यह है कि लोकेशन शूट मुंबई की गलियों में थी, रविवार था और अनुमति लेकर ही बेल्लार्ड एस्टेट रास्ते से बाइक पर गया था, जो कॉस्ट्यूम मैंने पहना था वो मेरे किरदार का था.’
आईपीएल 2023 में विराट कोहली कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि विराट कोहली अभी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उनका फॉर्म इस सीजन कमाल का रहा है. कोहली ने अब तक 12 मैचों में 438 रन बनाए. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 82 का है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया था. उन्होंने अभी तक 6 अर्धशतक लगाए हैं.
Also Read: PBKS vs DC: पंजाब और दिल्ली में किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखिए हेड टू हेड आंकड़े