विराट कोहली अपने टेस्ट संन्यास का फैसला बदल लेंगे, अगर ये हुआ तो; माइकल क्लार्क ने बताई वजह

Michael Clarke on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर 123 मैचों में 9230 रन और 30 शतक के साथ अपने करियर को विराम दिया. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बावजूद उन्होंने टेस्ट को हमेशा सर्वोपरि बताया, हालांकि इंग्लैंड सीरीज से पहले उनका रिटायरमेंट चौंकाने वाला रहा. अब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं.

By Anant Narayan Shukla | June 7, 2025 8:09 AM
an image

Michael Clarke on Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 123 टेस्ट खेलकर 30 शतक समेत 9230 रन बनाये. 12 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर उन्होंने रिटायरमेंट की सूचना देते हुए कहा कि 14 साल तक इस फॉर्मेट में खेलना उनका सौभाग्य रहा. विराट को टेस्ट क्रिकेट से बहुत ज्यादा प्यार था. यह इस बात से समझा जा सकता है कि जब आरसीबी ने 18 साल में पहली बारी आईपीएल ट्रॉफी जीती, तब भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को इस जीत से पांच दर्जे ऊपर रखा. हालांकि आईपीएल के बीचो बीच उनका रिटायरमेंट काफी खल गया. वो भी तब, जब भारत को 20 जून से ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी. विराट के इस रिटायरमेंट फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कुछ दिग्गजों ने अपील की थी. लेकिन उन्होंने अपना डिसीजन नहीं बदला. अब माइकल क्लार्क ने टिप्पणी की है कि विराट अपने संन्यास के फैसले को बदल सकते हैं.

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि मानने वाले विराट कोहली इस प्रारूप से संन्यास का फैसला बदल सकते हैं अगर भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की श्रृंखला में करारी हार का सामना करना पड़ता है. क्लार्क ने ‘बियोंड23’ क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में 5-0 से हार जाती है तो प्रशंसक यही चाहेंगे कि विराट संन्यास का फैसला बदलकर टेस्ट क्रिकेट फिर खेलें.’’

भारतीय क्रिकेट को रोहित और विराट की कमी खेलगी

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कप्तान, चयनकर्ता और प्रशंसक ऐसा चाहेंगे तो वह वापसी कर सकता है. उसे अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार है. उसके शब्दों में टेस्ट क्रिकेट के लिये उसका जुनून झलकता है.’’  क्लार्क ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. मुझे लगता है कि किसी भी टीम को उसकी कप्तानी की कमी खलेगी. वह शानदार कप्तान था. कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया. यह बहुत दुखद था. वह चैम्पियन है और टेस्ट क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी.’’

आरसीबी के जश्न में मृत लोगों पर जताई संवेदनाएं

क्लार्क ने आरसीबी की जीत के जश्न में बेंगलुरू में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, ‘‘किसी को चोटिल होते देखना या प्राण गंवाते देखना दुखद है. उम्मीद है कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को प्रशंसकों के साथ जश्न मनाना चाहिये. स्टेडियम पूरा भरा भी हो तो भी खिलाड़ियों को उसके भीतर ले जाकर एक चक्कर लगाना चाहिये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस घटना के बाद खिलाड़ियों और प्रशंसकों का साथ में जश्न मनाना बंद नहीं होगा. लेकिन आप कभी भी किसी को चोटिल होते या मरते देखना नहीं चाहते. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनायें. यह एक शानदार सत्र का दुखद अंत रहा.’’

टेस्ट सीरीज से होगी गिल-एरा की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा. इसी सीरीज से भारत के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति दिखाई देगी. दोनों ने क्रमशः 7 और 12 मई को संन्यास की घोषणा कर दी. अब भारतीय क्रिकेट में शुभमन गिल के दौर की शुरुआत हो रही है, क्योंकि 18 सदस्यीय भारतीय दल की कमान उन्हीं के कंधों पर होगी. यह सीरीज भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत भी होगी.

बटलर का कहर जारी, घरेलू जमीन पर खेली T20I की अपनी सबसे बड़ी पारी, पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

श्रेयस अय्यर ने दिखाया दम, IPL 2025 के बाद मुंबई T20 लीग में सूर्यकुमार की टीम को दी शिकस्त

कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल? डिविलियर्स ने इस टीम को बताया फेवरेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version