वीरेंद्र सहवाग ने नीदरलैंड की ऐतिहासिक जीत को बताया ‘सनसनीखेज’, इन पूर्व खिलाड़ियों ने भी रखी राय
नीदरलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए मंगलवार को मजबूत दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया. टीम की जीत पर क्रिकेट बिरादरी से काफी तारीफ मिल रही है. वीरेंद्र सहवाग ने इस जीत को सनसनीखेज करार दिया है.
By AmleshNandan Sinha | October 18, 2023 6:25 AM
मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच से पहले शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया होगा कि हेवीवेट प्रोटीज को ऐसा करारा झटका लगेगा. लेकिन नीदरलैंड ने इस मजबूत टीम को 38 रनों से हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस सीजन में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है. इससे दो दिन पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रौंदकर जीत हासिल की. नीदरलैंड ने उसी का अनुशरण किया. नीदरलैंड ने अपने खेल से मंगलवार को हर खेल प्रेमी को प्रभावित किया. हर मोर्चे पर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व की नंबर तीन दक्षिण अफ्रीका को हराकर वनडे विश्व कप इतिहास की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक दर्ज की. दुनिया की 14वें नंबर की वनडे टीम नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए एक सर्वश्रेष्ठ टीम की तरह खेला.
बारिश के कारण ओवरों में कटौती
बारिश की देरी के कारण एक पारी 43 ओवर की कर दी गयी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने अपने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के शानदार 69 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी की मदद से 245/8 का कुल स्कोर बनाया. जवाब में, दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई. यह नीदरलैंड की तीसरी विश्व कप जीत है और 2007 के बाद उनकी पहली जीत है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने नीदरलैंड की जमकर तारीफ की.
वीरेंद्र सहवाग ने इस जीत को सनसनीखेज करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘वाह! डच टीम का क्या प्रयास है. उनके काम करने का तरीका बहुत पसंद आया. स्कॉट एडवर्ड्स ने आखिरी 10 ओवरों में बल्ले से सनसनीखेज प्रदर्शन किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.’ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘एक खूबसूरत जगह पर इतने अप्रत्याशित नतीजे के साथ एक खूबसूरत खेल… आज बहुत मजा आया… शानदार!’
Wow ! What an effort by the Dutch. So much to like about the way they go about their business. Scott Edwards was sensational in the last 10 overs with the bat and then the Netherlands’ bowlers did the job in style. #NEDvsSApic.twitter.com/kYpV0Rby0A
A beautiful game at a beautiful place with such an unexpected result… Count me in every time! Had so much fun today… Way to go Netherlands… brilliant! 👏🏻#SAvsNED
Netherlands many many congratulations on your historic win. You were discipline thru out the game. Specially in bowling. Wo chitthi mein kya hai??? 👏 #NEDvSA
नीदरलैंड की इस जीत पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने टीम के अनुशासन की जमकर तारीफ की. मैच की बात करें तो नीदरलैंड के लोगान वान बीक के तीन विकेट, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक और रूलोफ वान डेर मेरवे के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. दक्षिण अफ्रीका अब दो जीत और एक हार और चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. नीदरलैंड एक जीत, दो हार के साथ ऑस्ट्रेलिया से ऊपर आठवें नंबर पर पहुंच गई है.
43 ओवर में 246 रनों का पीछा करते हुए प्रोटीज ने अच्छी शुरुआत की, जिसमें क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने कुछ बड़े हिट लगाए. हालांकि, कॉलिन एकरमैन ने 36 रन पर दोनों के बीच की साझेदारी को समाप्त कर दिया. डी कॉक 20 रन पर आउट हो गए. आठ ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 36/1 था. अगले दो ओवरों में, खेल नीदरलैंड के पक्ष में आ गया क्योंकि उन्होंने कप्तान बावुमा (16) एडेन मार्कराम को सिर्फ एक रन पर आउट कर दिया. मेर्वे ने अपने अगले ओवर में रासी वैन डेर डुसेन को भी आर्यन दत्त के हाथों कैच कराकर चार रन पर आउट कर दिया. 11.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/4 था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भी संभल नहीं पाई. समय-समय पर विकेट गिरते रहे और परिणाम सबके सामने है.