नॉर्थ जोन से सहवाग बेस्ट विकल्प, लेकिन..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट बोर्ड ने संपर्क किया है, लेकिन कम सैलरी के चलते सहवाग चीफ सिलेक्टर बनने के लिए इसलिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. गौरतलब है कि मौजूदा चयनकर्ता अध्यक्ष को एक करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जबकि कमेटी के बाकी चार सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना दिए जाते हैं. इससे पहले सहवाग ने खुलासा करते हुए बताया था कि बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य कोच बनाने के लिए दिलचस्प दिखाई थी, लेकिन बाद में यह रोल अनिल कुंबले को दिया गया था. वहीं इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सोर्स ने बताया कि सहवाग कम सैलरी के चलते मुख्य सिलेक्टर के पद को नकार सकते हैं.
सहवाग को पद में दिलचस्पी नहीं
बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘सीओए के समय वीरू को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था और फिर यह अनिल कुंबले के पास गया. यह संभावना नहीं है कि वह खुद अप्लाई करेंगे और वेतन पैकेज भी ऐसा कुछ नहीं है जो उसके कद के किसी व्यक्ति के लिए वित्तीय रूप से व्यवहार्य होगा.’ सुत्र ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष को कम से कम 4-5 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर सकता. यह वास्तव में हितों के टकराव के इन मुद्दों में से कई को हल कर सकता है जो प्रमुख खिलाड़ियों को चयन समिति में आने के बारे में सोचने से भी रोकते हैं.’
आवेदन करने के लिए ये योग्यता जरूरी
-
7 टेस्ट मैच खेले हो.
-
30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो.
-
या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव हो.
-
आवेदन करने वाले खिलाड़ी के संन्यास को कम से कम पांच साल का समय बीत गया हो.
Also Read: चेतन शर्मा फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के सेलेक्टर, बीसीसीआई ने 30 जून तक मांगे आवेदन