BCCI New Selector: वीरेंद्र सहवाग बनने जा रहे हैं नए चीफ सिलेक्टर! लेकिन इस कारण फंसा हुआ है पेंच

Virendra Sehwag: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद की फरवरी 2023 से खाली है. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अभी तक बीसीसीआई इस पद पर नियुक्त नहीं कर पाई है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं.

By Sanjeet Kumar | June 23, 2023 7:25 AM
feature

Team India’s New Chief Selector: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के एक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से ही यह जगह खाली है. बोर्ड को नॉर्थ जोन से एक नेशनल सिलेक्टर की तलाश है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग चीफ सिलेक्टर्स के पद के लिए बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं. बता दें कि आवेदन भरने की आखिरी तारीख 30 जून है.

नॉर्थ जोन से सहवाग बेस्ट विकल्प, लेकिन..

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट बोर्ड ने संपर्क किया है, लेकिन कम सैलरी के चलते सहवाग चीफ सिलेक्टर बनने के लिए इसलिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. गौरतलब है कि मौजूदा चयनकर्ता अध्यक्ष को एक करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जबकि कमेटी के बाकी चार सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना दिए जाते हैं. इससे पहले सहवाग ने खुलासा करते हुए बताया था कि बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य कोच बनाने के लिए दिलचस्प दिखाई थी, लेकिन बाद में यह रोल अनिल कुंबले को दिया गया था. वहीं इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सोर्स ने बताया कि सहवाग कम सैलरी के चलते मुख्य सिलेक्टर के पद को नकार सकते हैं. 

सहवाग को पद में दिलचस्पी नहीं

बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘सीओए के समय वीरू को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था और फिर यह अनिल कुंबले के पास गया. यह संभावना नहीं है कि वह खुद अप्लाई करेंगे और वेतन पैकेज भी ऐसा कुछ नहीं है जो उसके कद के किसी व्यक्ति के लिए वित्तीय रूप से व्यवहार्य होगा.’ सुत्र ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष को कम से कम 4-5 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर सकता. यह वास्तव में हितों के टकराव के इन मुद्दों में से कई को हल कर सकता है जो प्रमुख खिलाड़ियों को चयन समिति में आने के बारे में सोचने से भी रोकते हैं.’

आवेदन करने के लिए ये योग्यता जरूरी

  • 7 टेस्ट मैच खेले हो.

  • 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो.

  • या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव हो.

  • आवेदन करने वाले खिलाड़ी के संन्यास को कम से कम पांच साल का समय बीत गया हो.

Also Read: चेतन शर्मा फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के सेलेक्टर, बीसीसीआई ने 30 जून तक मांगे आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version