Watch: कैमरे की नजर से नहीं बच पाए सूर्यकुमार यादव, कर रहे थे ये काम, देखें मजेदार वीडियो
स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह लाइमलाइट में नहीं हैं. वह एक दूसरे कारण से चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
By AmleshNandan Sinha | October 16, 2023 7:38 PM
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन बिना एक मैच खेले ही वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल सूर्यकुमार डगआउट में बैठकर कुछ खा रहे थे. तभी कैमरा उनकी ओर मूव होता है और वह कैमरे के फोकस एरिया में आ जाते हैं. उनका यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में आया है कि वह अपने मुंह में कुछ खाने की वस्तु डालते हैं, लेकिन कैमरे को देखकर वह अपना मुंह बंद कर लेते हैं. वह एकदम से शांत हो जाते हैं और चोर नजरों से कैमरे की ओर देखते हैं. एक फैन ने उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
मुझे ऑर्डर मत दो : सूर्यकुमार
फैन से सूर्यकुमार यादव का डगआउट में बैठकर खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि सर डगआउट में बैठ के क्या खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाके दो चार 6 मारके आओ. इसपर सूर्या ने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर इस पोस्ट में रिप्लाई करते हुए लिखा कि ऑर्डर मेरे को नहीं स्वीगी पे दे भाई. स्वीगी एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी है. सूर्या ने उसी के बारे में लिखा. सूर्या ने अपने इस जवाब से उस फैन का मुंह बंद कर दिया. सूर्या का जवाब भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
प्लेइंग इलेवन से बाहर रहकर भी लाइमलाइट में हैं सूर्या
सूर्या भले ही अब तक वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेल पाए हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें लाइमलाइट नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की शूटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव नाश्ता कर रहे थे तभी कैमरा उन पर गया. कैमरामैन ने सूर्या पर फोकस किया. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ने जो प्रतिक्रिया दी उसने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को हंसा दिया. उन्होंने अचानक खाना बंद कर दिया और चोर नजरों से कैमरे की ओर देखा.
ऑनलाइन फूट डिलिवरी एप स्वीगी को भारतीय स्टार से फ्री में प्रचार मिल गया. स्वीगी ने भी इस मौके को दोनों हाथों से बटोरा. स्वीगी ने सूर्या के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि आपका ऑर्डर भी रेडी है… ब्रेकफास्ट में 2-3 प्रोपर बड़ा पाव, लंच में पाव भाती (प्रोपर मक्खन और कांदा के साथ), डिनर में प्रोपक ट्रीपल शेजवान राइस (क्यूंकी इसमें ज्यादा आइटम आता है) सबसे अंत में स्वीगी ने एक्स पर लिखा कि सभी लोग, प्लेयर्स को छोड़ो और ऑर्डर स्वीगी पे दो.
अंक तालिका में टॉप पर है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में शानदार दौर से गुजर रही है. तीन मैचों में तीन जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में टॉप पर है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शानदार लय में हैं. स्पिन लाइन-अप, विशेषकर कुलदीप यादव भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान खिलाफ जीत के साथ अब तक अपराजेय रही है.
प्लेइंग इलेवन भी काफी सेट नजर आ रही है. कई शीर्ष खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं. उनमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव. टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार को अब तक मौका नहीं मिला है. भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश से होगा और टीम की नजर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी. भारत पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है.