Watch Video: अरे वाह! IPL 2025 में नये मेहमान की एंट्री, मैदान में हरकत देख हैरान रह गए खिलाड़ी, देखें वीडियो

IPL New Family Member: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. नशा फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच टाटा आईपीएल में एक खास मेहमान की एंट्री हुई है. खास मेहमान से मिलकर खिलाड़ी हैरान और रोमांचित हैं. बीच मैदान उसकी हरकतों को देखकर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की हंसी निकल जाती है. क्या आप भी उस खास और नये मेहमान से मिलना चाहते हैं. अगर हां, तो चलिए आपको उससे मिलवाते हैं. तैयार हैं आप?

By ArbindKumar Mishra | April 13, 2025 10:07 PM
an image

IPL New Family Member: टाटा आईपीएल 2025 में एक नये और बेहद खास मेहमान की एंट्री हुई है. उस खास मेहमान को मैदान में भी उतारा गया. उसकी हरकतें खिलाड़ियों को रोमांचित भी कर रहा है. उस खास मेहमान से मिलने और उसके बारे में जानने की जिज्ञासा आपकी बढ़ती जा रही है. तो अधिक देर न कर, बताते हैं उस खास मेहमान के बारे में. दरअसल आईपीएल 2025 में रविवार को जिस खास मेहमान की आधिकारिक रूप से एंट्री कराई गई है, वो एक रोबोट डॉग है. आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से उस रोबोट डॉग के एंट्री की घोषणा की गई. रोबोट का बेहतरीन वीडियो भी शेयर किया गया. वीडियो के साथ-साथ आईपीएल ने फैन्स से मदद भी मांगी है. फैन्स से नये मेहमान के नाम को लोकर सुझाव मांगा गया है.

डैनी मॉरिसन ने रोबोट डॉग को फैन्स से कराया रूबरू

रोबोट डॉग को फैन्स से रूबरू पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने कराया. वीडियो में मॉरिसन ने बताया, रोबोट डॉग आईपीएल कवरेज का हिस्सा होगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोबोट किस तरह से मॉरिसन की आवाज पर रिएक्ट कर रहा है.

फैन्स मांगा रोबोट डॉग का नाम

आईपीएल ने वीडियो शेयर कर रोबोट डॉग का नाम सुझाने की अपील की है. आईपीएल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अरे वाह! हमारे शहर में आईपीएल परिवार का एक नया सदस्य आया है. यह चल सकता है, दौड़ सकता है, कूद सकता है, और आपको ‘दिल से’ मुस्कुराहट ला सकता है. TATA IPL ब्रॉडकास्ट परिवार के सबसे नए सदस्य से मिलिए. क्या आप हमारे प्यारे छोटे दोस्त का नामकरण करने में हमारी मदद कर सकते हैं?”

रोबोट डॉग से मिलकर हैरान हुए खिलाड़ी

कमेंटेटर डैनी मॉरिसन जब फैन्स से मिलाने के लिए रोबोट डॉग को मैदान के बीच लाते हैं, तो उस समय खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल उस रोबोट डॉग के साथ खेलते और हाथ मिलाते दिख रहे हैं. खिलाड़ी रोबोट डॉग की हरकतों को देखकर हंस रहे हैं, तो रोमांचित भी होते दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में मॉरिसन रोबोट डॉग के साथ रेस लगाते हैं, लेकिन रोबोट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version