WATCH VIDEO: क्रिकेट इतिहास का वो पल जब बेटे ने पिता की बॉल पर लगाया सिक्स, फैंस भी हुए खुश

Hassan Eisakhil vs Mohammad Nabi: अफगानिस्तान की शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में एक ऐतिहासिक और भावनात्मक लम्हा देखने को मिला जब दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखील एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे. इस मुकाबले में हसन ने अपने ही पिता की गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया.

By Aditya Kumar Varshney | July 23, 2025 1:53 PM
an image

WATCH VIDEO, Hassan Eisakhil vs Mohammad Nabi: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे ऐतिहासिक और भावुक लम्हे देखने को मिलते हैं जो फैन्स के दिलों को छू जाते हैं. ऐसा ही एक पल अफगानिस्तान की मशहूर शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखील एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे. मिस आइनाक नाइट्स की ओर से मोहम्मद नबी खेल रहे थे, जबकि उनके बेटे हसन आमो शार्क्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे.

यह मुकाबला इसलिए खास बन गया क्योंकि इसमें एक पिता और बेटा एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने थे. लेकिन जो पल सबसे ज्यादा वायरल हुआ, वह था जब हसन ईसाखील ने अपने ही पिता मोहम्मद नबी की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ दिया. यह पल सिर्फ एक शॉट नहीं था, बल्कि एक नई पीढ़ी की दस्तक थी.

हसन ईसाखील की धमाकेदार पारी

इस मैच में हसन ईसाखील ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने मात्र 36 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी में सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एक छक्का अपने पिता मोहम्मद नबी की गेंद पर भी लगाया, जिससे फैन्स काफी रोमांचित हो गए.

हसन का जन्म 28 जुलाई 2006 को हुआ था और वह एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक अफगानिस्तान U-19, आमो शार्क्स और स्पीनघर टाइगर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जल्द ही वह भी अपने पिता की तरह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं.

WATCH VIDEO: पिता हारें, फिर भी फक्र 

हालांकि एक गेंदबाज के रूप में मोहम्मद नबी के लिए यह छक्का किसी झटके से कम नहीं रहा होगा, लेकिन एक पिता के तौर पर वह जरूर अपने बेटे के प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहे होंगे. यह नजारा दर्शकों के लिए बहुत खास था—जब एक पीढ़ी अपने अनुभव से खेल रही थी और दूसरी अपनी ऊर्जा और आक्रामकता से आगे बढ़ रही थी.

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैन्स इसे एक “इमोशनल मोमेंट” के तौर पर साझा कर रहे हैं. क्रिकेट में यह पल आने वाले समय में एक प्रेरणा की तरह याद किया जाएगा जहां पिता और बेटा दोनों ही अपने-अपने अंदाज में खेल को जीते हैं.

ये भी पढें…

इंग्लैंड के खिलाफ तहलका मचाने वाली कौन हैं क्रांति गौड़? जिन्हें हरमनप्रीत ने गिफ्ट कर दिया अपना POTM अवॉर्ड

क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन

कप्तानी के बोझ ने शुभमन गिल को थका दिया! चौथे टेस्ट से पहले बोले- खिलाड़ी के रूप में कुछ होने का इंतजार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version