Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से लगातार अपने बल्लेबाजी कौशल का लोहा मनवाया है. सूर्या ने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. यह उपलब्धि उन्हें खास बनाता है. SKY के नाम से मशहूर सूर्यकुमार मैदान के चारों ओर गेंद को हिट करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. 2021 में अपने डेब्यू के बाद से सूर्या ने 71 मैचों में 16 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं, जिससे वे विराट कोहली की बराबरी कर चुके हैं , जिन्होंने 125 मैचों में यही उपलब्धि हासिल की थी.
एक बार फिर इंग्लैंड के सामने सूर्या का तूफान
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत एक बार फिर टी20 सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. इसी टीम के खिलाफ सूर्या ने डेब्यू किया था. मार्च 2021 में एक टी-20 मैच में उन्होंने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया था. इससे पहले यह कारनामा केवल ऋषभ पंत ने किया है. उस मैच में सूर्या ने 31 गेंदो में 57 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.
यह भी पढ़ें…
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मां काली की शरण में पहुंचे गंभीर, देखें वीडियो
‘टीम में कई कप्तान हैं…’, हार्दिक को उपकप्तान नहीं बनाने पर सूर्यकुमार का दो टूक जवाब
अपने पहले ही मैच में सूर्या बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मुकाबलों में सूर्या को टीम में जगह नहीं मिली थी. ईशान किशन चोटिल हो गए और कप्तान विराट कोहली ने सूर्या को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. उन्होंने खुद को साबित किया और भारत की ओर से एक मात्र अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजा रहे. भारत ने उस मुकाबले को 8 रन से जीता था. उसके बाद से सूर्या टी20 के लिए भारत की पहली पसंद रहे.
लंबे समय तक टी20 के नंबर वन बल्लेबाज रहे सूर्या
इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर लंबे समय तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर एक स्थान पर कब्जा जमाए रखा. इस समय सूर्या रैंकिंग में चौथे नंबर पर फिसल गए हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद उनकी रैंकिंग में सुधार होने की पूरी उम्मीद है. सूर्या ने अब तक टी20 आई में 78 मैच की 74 पारियों में 2570 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 167.86और औसत 40.79 का रहा है. टी20 में उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक हैं.