Watch: यशस्वी जायसवाल ने टॉम हार्टले की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया शतक, जश्न का वीडियो वायरल
टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत को एक बड़ी शुरुआत नहीं दिला पाए.
By AmleshNandan Sinha | February 2, 2024 3:42 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने पहले टेस्ट के हीरो रहे इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़कर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. जायसवाल अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहद सहज दिखे और उन्होंने 151 गेंदों पर 1 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. शतक बनाने के बाद जायसवाल के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपना हेलमेट उतारकर उसे चूमा और अपनी बांहें फैलाकर आकाश की ओर इशारा किया. उसके बाद बल्ला नीचे रखा और दोनों हाथ हिलाकर ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में मौजूद उनके साथी और स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भी इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज का हौसला बढ़ाया. चाय तक जायसवाल ने 125 रन बना लिए थे. उनकी शतक की मदद से भारत ने चाय तक तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत दूसरा मुकाबला जीतकर इस सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगा. दूसरे मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. इसमें दो बदलाव केएल राहुल और रवींद्र जड़ेजा के चोटिल होने के कारण किए गए हैं.
युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. टीम इंडिया के पूर्व स्टार जहीर खान ने उनको डेब्यू कैप सौंपा. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार राहुल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना होगा. भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ इस मुकाबले में उतरा है, जिसका नेतृत्व जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने मैच की पूर्व संध्या पर अपनी टीम की घोषणा की. चोटिल जैक लीच की जगह ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया है. मार्क वुड की जगह लेने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज बने हुए हैं. इंग्लैंड भी भारतीय पिचों पर अपने स्पिनर्स के भरोसे भारतीय बल्लेबाजी क्रम से मुकाबला करना चाहता है. पहले मैच में इंग्लैंड की यह रणनीति काम कर गई थी.