पाकिस्तान को अब ICC ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े टूर्नामेंट से कर दिया बाहर

WCC T20 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका लगने वाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अगले साल क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC) को शुरू करने के लिए तेजी से तैयारी कर रहा है. अगले साल इसका उद्घाटन सत्र शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें पाकिस्तान सुपर लीग की टीम को एंट्री नहीं मिलेगी. कहा जा रहा है कि एक महत्वपूर्ण बैठक में पीएसएल के सीईओ शामिल नहीं हुए थे.

By AmleshNandan Sinha | July 6, 2025 8:02 PM
an image

WCC T20 2026: अगले साल विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC) शुरू होने की उम्मीद है और इसमें से पाकिस्तान को बाहर किए जाने की संभावना है. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विजेता टीम को इस चैंपियनशिप के लिए आमंत्रित किए जाने की संभावना नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और इसके अध्यक्ष जय शाह विश्व क्लब चैंपियनशिप को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने लंदन में क्रिकेट कनेक्ट बैठक के दौरान पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को भेजने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोई नहीं आया.’ ICC given big blow to Pakistan it has been thrown out of this big tournament

बीसीसीआई और ईसीबी का है पूरा समर्थन

उन्होंने कहा कि इंग्लिश एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की पहल और आईसीसी के समर्थन से आयोजित बैठक के लिए शीर्ष टी20 फ्रेंचाइजी आधारित लीग के अधिकांश सीईओ एकत्र हुए. उन्होंने पुष्टि की, ‘बैठक में प्रस्तावित विश्व क्लब चैंपियनशिप, इसकी विंडो, प्रारूप, कार्यक्रम आदि पर चर्चा हुई. बैठक में एमिरेट्स लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, एसए20, एमएलसी, कैरेबियन प्रीमियर लीग आदि के सीईओ शामिल हुए. पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था.’ सूत्र ने बताया कि शुरुआत में विश्व क्लब टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की कोई टीम नहीं होगी.

सऊदी टी20 लीग को भी लग सकता है झटका

उन्होंने कहा, ‘हालांकि टूर्नामेंट को भारतीय बोर्ड का समर्थन प्राप्त है लेकिन चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के लिए आईपीएल की भागीदारी नहीं होगी.’ सूत्र ने कहा कि सऊदी क्रिकेट लीग की योजना को पटरी से उतारने के लिए विश्व क्लब चैंपियनशिप को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. निजी निवेशक 40 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ सऊदी लीग को वित्तपोषित करने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे हर साल टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की तर्ज पर अपनी लीग आयोजित करना चाहते हैं.

आईसीसी की बैठकों में शामिल नहीं हुए नकवी

सूत्र ने कहा कि हाल में हुई बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीईओ ने टूर्नामेंट के लिए निश्चित समयसीमा और विदेशी खिलाड़ियों के लिए एनओसी की उपलब्धता आदि पर चर्चा की गई थी. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी इसमें शामिल नहीं हुआ और अजीब बात यह है कि उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी भी नियमित रूप से आईसीसी की बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं.’ पाकिस्तान को अब इसी बात का खामियाजा भुगतना होगा, जब उसे विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप से बाहर कर दिया जाएगा. पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका होगा.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य

बारिश की वजह से 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी, इतिहास रचने के लिए भारत को 7 विकेट की दरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version