WCL 2025 ENG vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का रोमांचक आगाज शुक्रवार, 19 जुलाई से हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने कांटे की टक्कर वाले मैच में इंग्लैंड को महज 5 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की. इस जीत के नायक रहे कप्तान मोहम्मद हफीज, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर मैच का रुख पलट दिया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. हालांकि इसी मैच में उमर अकमल ने आसान सा स्टंपिंग मिस कर दिया.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत लड़खड़ाई. ओपनर कामरान अकमल (8) और शरजील खान (12) जल्दी आउट हो गए. शोएब मलिक भी 1 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद कप्तान हफीज ने मोर्चा संभाला और 34 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. आखिरी ओवरों में आमिर यामीन ने मात्र 13 गेंदों में 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पाकिस्तान के लिए में जेम्स विंस के अंतिम ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बटोरे. दोनों ने मिलकर आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़े. यामीन ने केवल 13 गेंदों में 27 रन ठोक दिए, जिसकी बदौलत जिससे पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन बनाए.
Thriller in Birmingham! 🔥
— Sitarah Anjum Official (@SitarahAnjum) July 18, 2025
Pakistan Champions edge out England Champions by 5 runs in the WCL 2025 opener! 🇵🇰💪
A cracking start to the tournament 🏏#PAKvENG #WCL2025 #CricketNews #TheRoarOfTheNation pic.twitter.com/91mEFEyNcE
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से फिल मस्टर्ड (58) और इयान बेल (नाबाद 51) ने शानदार फिफ्टी लगाई. बेल ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. लेकिन उनके ये प्रयास इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे. मस्टर्ड जब छठें ओवर में 23 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तभी शोएब मलिक की एक गेंद पर मस्टर्ड ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद थोड़ी ज्यादा उठी और वे चूक गए उनके साथ ही अकमल भी अंदाजा नहीं लगा सके और बॉल उनके ग्लवस से लगकर ऊपर उठ गई और वे इधर-उधर देखते रहे. मस्टर्ड के पास इतना समय था कि वे क्रीज पर वापस आ गए.
— Billy Bowden (@billybowdenn) July 18, 2025
इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने 12 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर चौका जरूर पड़ा, लेकिन सोहेल खान ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए बाकी 5 गेंदों पर केवल 6 रन ही दिए और पाकिस्तान ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया. अब टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला शनिवार, 20 जुलाई को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK in WCL 2025) के बीच खेला जाएगा, जिस पर फैंस की नजरें टिकी होंगी.
इंडिया चैंपियंस
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कॉल, गुरकीरत सिंह मान.
पाकिस्तान चैंपियंस
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईसबेंच, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक, सईद अजमल
सचिन, पोंटिंग और न विराट, ब्रायन लारा के 4 GOAT और 5 लीजेंड्स में ये खिलाड़ी शामिल
18 कैरेट सोने वाली जर्सी पहनेगी क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम, इस दिन देखा जाएगा मुकाबला
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा