धवन और यूसुफ की मेहनत पर इरफान पठान ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार गया भारत

WCL 2025 India Champions vs Australia Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 4 विकेट से हराया. युवराज सिंह की टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, जबकि पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुआ था. इस मैच में कॉलम फर्गुसन की नाबाद 70 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 204 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल किया.

By Anant Narayan Shukla | July 27, 2025 1:35 PM
an image

WCL 2025 India Champions vs Australia Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के 10वें लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भारत चैंपियंस को 4 विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की. युवराज सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है. इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था, लेकिन वह रद्द हो गया. इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के हाथों शिकस्त मिली थी और अब ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भी रोमांचक मुकाबले में भारत को मात दे दी. शनिवार को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कॉलम फर्गुसन की नाबाद 70 रन की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 204 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल करने में मदद की.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और मजबूत स्कोर खड़ा किया. इंडिया चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. ओपनर शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए. ओपनिंग में धवन और रॉबिन उथप्पा के बीच 57 रन की साझेदारी हुई. हालांकि मध्य क्रम में युवराज सिंह, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना बड़ी पारी नहीं खेल सके. हालांकि अंत में यूसुफ पठान ने अंत में सिर्फ 23 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से डेनियल क्रिश्चियन ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्गुसन ने किया कमाल

जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 65 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे समय पर कैलम फर्गुसन और डेनियल क्रिश्चियन ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 90 रन की तेज साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया. क्रिश्चियन ने 28 गेंदों में 39 रन का अहम योगदान दिया. वहीं फर्गुसन अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 38 गेंदों में 70 रन (5 चौके, 4 छक्के) की मैच विजेता पारी खेली.

इरफान नहीं बचा सके 13 रन

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और गेंद इरफान पठान के हाथों में थी. लेकिन वे इस स्कोर की रक्षा नहीं कर पाए. उनके ओवर में दो छक्के लगे और कुल 15 रन बन गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज पीयूष चावला रहे, जिन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

WCL 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल

इस हार के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट और भी गिर गया है. उसके पास एक भी पॉइंट नहीं हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका 4 में से तीन मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके 3 मैचों में 6 अंक हैं. तीसरे नंबर पर 3 मैचों में दो जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया है.

रैंकटीममैचजीतहारटाईबेनतीजापॉइंट्सनेट रन रेट
1साउथ अफ्रीका चैंपियंस431006+1.911
2पाकिस्तान चैंपियंस330006+1.417
3ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस320015+3.307
4वेस्टइंडीज चैंपियंस413002-1.974
5इंग्लैंड चैंपियंस403011-1.431
6इंडिया चैंपियंस202000-2.446

ये भी पढ़ें:-

आखिरी ओवर में 7 रन की थी जरूरत, फिर मैट हेनरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया, देखें वीडियो

‘वह अपनी गलतियों से सीखेगा’, शुभमन गिल को मिला महान कपिल देव का साथ

Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, शेड्यूल से उठा पर्दा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version