मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इन-फॉर्म एबी डिविलियर्स केवल 6 रन बनाकर दूसरी ओवर में आउट हो गए, तब स्कोर महज 13 रन था. इसके बाद वान वाइक और जेजे स्मट्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 111 रन की मजबूत साझेदारी की. स्मट्स ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, वान वाइक ने मात्र 35 गेंदों में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे.
स्मट्स के आउट होने के बाद वान वाइक ने सरैल एर्वी (9) के साथ 13 रन जोड़े, लेकिन 16वें ओवर में ब्रेट ली ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. वान वाइक के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 25 गेंदों में चार विकेट गंवाकर केवल 28 रन जोड़े. निर्धारित 20 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 186 रन रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने 4 विकेट झटके, जबकि डार्सी शॉर्ट ने 2 और ब्रेट ली व डैन क्रिश्चियन ने 1-1 विकेट लिया.
अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. शॉन मार्श ने 25, क्रिस लिन ने 35 और डार्सी शॉर्ट ने 33 रन बनाए. लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए रन गति पर लगाम लगा दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डैन क्रिश्चियन ने अंत तक संघर्ष किया और 29 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे.
अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. वेन पार्नेल की पहली गेंद पर डैन क्रिश्चियन ने छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद पार्नेल ने शानदार वापसी करते हुए बाकी गेंदों पर मात्र 6 रन दिए और साउथ अफ्रीका को 1 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों की जरूरत थी, मगर पार्नेल की शानदार गेंदबाजी और एबी डी विलियर्स की फील्डिंग ने केवल 1 ही रन बनने दिया और ऑस्ट्रेलिया की पारी 185 रन पर ही थम गई.
फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और पार्नेल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि डुआन ओलिवियर और इमरान ताहिर को 1-1 सफलता मिली. अब टीम की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं. यह मुकाबला 2 अगस्त को इसी बर्मिंघम मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल
‘मैं सुसाइड करने के…’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताईं सारी बातें
Watch: गिल का बहुत बड़ा ब्लंडर और रन आउट, भारी मुश्किल में टीम इंडिया; पोंटिंग ने बताया डिजास्टर