WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

WCL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए भविष्य में इस टूर्नामेंट में अपनी टीम और खिलाड़ियों की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. भारत द्वारा हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने और उसके बावजूद भारत को अंक दिए जाने को पीसीबी ने 'पाखंडपूर्ण और पूर्वाग्रही' करार दिया. पीसीबी का कहना है कि जहां खेल पर राजनीति हावी हो, वहां भागीदारी खेल भावना के खिलाफ है.

By Aditya Kumar Varshney | August 3, 2025 3:20 PM
an image

WCL, Pakistan Cricket Board: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक ऐसा मंच है जहां विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर मैदान पर उतरते हैं और दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करते हैं. हालांकि, हालिया राजनीतिक और कूटनीतिक घटनाओं के चलते यह टूर्नामेंट अब विवादों में घिर गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया गया, जिससे टूर्नामेंट की निष्पक्षता और संचालन पर सवाल उठने लगे. इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ा फैसला लिया है कि अब वह भविष्य में WCL में अपनी टीम या खिलाड़ियों की भागीदारी को पूरी तरह प्रतिबंधित करेगा.

पीसीबी का बड़ा फैसला, भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध

रविवार को पीसीबी की वर्चुअल बोर्ड ऑफ गवर्नर्स मीटिंग के बाद अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया कि अब पाकिस्तान की ओर से कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भाग नहीं लेगा. पीसीबी ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने भारत के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और जानबूझकर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले किए.

पीसीबी ने विशेष रूप से इस बात पर आपत्ति जताई कि भारत के मैच में भाग न लेने के बावजूद उसे अंक दे दिए गए, जबकि पाकिस्तान खेलने के लिए तैयार था. इसके अलावा डब्ल्यूसीएल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारत-पाक मैच को रद्द करने और माफी मांगने को पीसीबी ने “पाखंडी और हास्यास्पद” करार दिया. बोर्ड का कहना है कि आयोजकों ने “राष्ट्रीय भावना” के नाम पर क्रिकेट की खेल भावना से समझौता किया और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश गया.

भारत की नाराजगी और WCL की सफाई

भारतीय टीम ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. भारत की टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे. भारतीय टीम के इस रुख के कारण टूर्नामेंट में भारत-पाक के दोनों मुकाबले रद्द कर दिए गए. परिणामस्वरूप, पाकिस्तान को सीधे फाइनल में जगह मिली.

WCL ने बाद में बयान जारी कर इस स्थिति के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को खुश करना था, न कि किसी की भावनाओं को आहत करना. लेकिन पीसीबी ने इस माफीनामे को नकारते हुए कहा कि यह आयोजकों की स्वीकारोक्ति है कि उन्होंने एक “राष्ट्रवादी भावना” के आगे झुककर निर्णय लिया.

ये भी पढे…

Watch: ‘… पूरा फायदा उठाना’, आकाश दीप के काम आई कप्तान गिल की यह सलाह

IND vs ENG: ‘ये काफी निराशाजनक था…’, आकाश दीप को लेकर ये क्या बोल गए टंग?

कप्तान गिल और सिराज ने बनाई ऐसी रणनीति, IND vs ENG मैच में फंस गई क्रॉली नाम की मछली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version