WCL T20: फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज, रैना और पठान, भारत-पाक में इस दिन होगा मुकाबला, यहां देख पाएंगे मैच

WCL T20 Live When And Where India Pakistan Match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के इस सीजन का आगाज आज यानी 18 जुलाई से होना है. यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच खेला जाएगा. सभी मैचों का आयोजन यूके में होगा. जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का मैच

By Aditya Kumar Varshney | July 18, 2025 7:36 PM
an image

WCL T20 Live When And Where India Pakistan Match: एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी. इस बार ये खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के इस संस्करण में दिखेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के इस सीजन का आगाज आज यानी 18 जुलाई से होना है. यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच खेला जाएगा. सभी मैचों का आयोजन यूके में होगा. 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड’ से स्वीकृत, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक प्रमुख वैश्विक टी20 लीग है, जो क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित नामों को एक साथ लाती है. इस टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें विश्व के लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने प्रशंसकों के बीच नजर आएंगे. साथ ही इस टूर्नामेंट में फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला भी देख पाएंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.

WCL T20: लीग में भारत के मैच

इस लीजेंड्स लीग में भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के साथ 20 जुलाई को होगा. इसके बाद टीम इंडिया के लीजेंड्स साउथ अफ्रीका के साथ 22 जुलाई को खेलेंगे. फिर भारतीय खिलाड़ियों का सामना होगा ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओं से जो 26 जुलाई को भारत से भिड़ेंगे, उसी के दूसरे दिन यानी 27 जुलाई को भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा. 29 जुलाई को लीग के आखिरी मैच में भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के साथ मैच खेलेगी.

https://www.instagram.com/reel/DLzY7dwtkVj/?utm_source=ig_web_copy_link

लीग मैच का शेड्यूल

दिनांकमुकाबलावेन्यू
18 जुलाईइंग्लैंड चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियनबर्मिंघम
19 जुलाईवेस्टइंडीज चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियनबर्मिंघम
19 जुलाईइंग्लैंड चैंपियन Vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियनबर्मिंघम
20 जुलाईभारत चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियनबर्मिंघम
22 जुलाईभारत चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियननॉर्थम्प्टन
22 जुलाईइंग्लैंड चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियननॉर्थम्प्टन
23 जुलाईऑस्ट्रेलिया चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियननॉर्थम्प्टन
24 जुलाईइंग्लैंड चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियनलीसेस्टरशायर
25 जुलाईपाकिस्तान चैंपियन Vs दक्षिण अफ्रीका चैंपियनलीसेस्टरशायर
26 जुलाईभारत चैंपियन Vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियनलीड्स
26 जुलाईपाकिस्तान चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियनलीड्स
27 जुलाईदक्षिण अफ्रीका चैंपियन Vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियनलीड्स
27 जुलाईभारत चैंपियन Vs इंग्लैंड चैंपियनलीड्स
29 जुलाईऑस्ट्रेलिया चैंपियन Vs पाकिस्तान चैंपियनलीसेस्टरशायर
29 जुलाईभारत चैंपियन Vs वेस्टइंडीज चैंपियनलीसेस्टरशायर
दिनांकमुकाबलावेन्यू
31 जुलाईSF1 Vs SF4बर्मिंघम
31 जुलाईSF2 Vs SF3बर्मिंघम
दिनांकमुकाबलावेन्यू
2 अगस्तफाइनलिस्ट 1 Vs फाइनलिस्ट 2बर्मिंघम

फैंस को कहां दिखेगी लीजेंड्स की झलक

सभी फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियो को शाम के मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे देख सकेंगे, वहीं डबल-हेडर वाले दिन के मैच 18 जुलाई से 2 अगस्त तक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होंगे. इन सभी मैचों का प्रसरण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी चैनलों पर किया जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के सभी 18 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी. 

WCL 2025 टीमें और स्क्वाड

टीमकप्तानस्क्वाड के खिलाड़ी
इंडिया चैंपियंसयुवराज सिंहविनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा
पाकिस्तान चैंपियंसयूनिस खानकामरान अकमल, सलमान बट, शोएब मलिक, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, इमरान नज़ीर, उमर गुल, मोहम्मद हफीज़, शाहिद अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसब्रेट लीडेविड हसी, कैलम फर्ग्यूसन, ब्रेट ली, ब्रैड हैडिन, जॉर्ज बैली, नाथन कुल्टर-नाइल, डिर्क नैनस, जेवियर डोहर्टी, कैमरून व्हाइट, डैन क्रिस्टियन, ट्रैविस बर्ट, बेन हिल्फेनहॉस, बेन डंक, जेम्स फॉकनर, शॉन टेट
इंग्लैंड चैंपियंसकेविन पीटरसनस्टीव हार्मिसन, क्रेग कीस्वेटर, माइकल कारबेरी, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, रवि बोपारा, समीत पटेल, मोंटी पनेसर, टिम ब्रेसनन, डैरेन मैडी, ग्रेम स्वान, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, जेड डर्नबैक, ओवैस शाह
साउथ अफ्रीका चैंपियंसएबी डिविलियर्सएशवेल प्रिंस, इमरान ताहिर, जैक्स रूडॉल्फ, एबी डिविलियर्स, जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान वाइक, रूडोल्फ वैन डर मर्वे, रयान मैकलारेन, डेल स्टेन, एल्विरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, हर्शल गिब्स, मार्चेंट डी लैंग
वेस्ट इंडीज चैंपियंसडैरेन सैमीक्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, जेरोम टेलर, डेवॉन स्मिथ, डेनेश रामदीन, रवि रामपॉल, डैरेन सैमी, सैमुअल बद्री, आंद्रे फ्लेचर, फिडेल एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, टीनो बेस्ट, ड्वेन ब्रावो

ये भी पढे…

Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार बताया, इस दिग्गज खिलाड़ी पर भी लगाए आरोप

IND W vs ENG W: वर्ल्ड कप को लेकर इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, “तैयारियों सही दिशा में…”

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version