25 वर्षीय सुंदर ने अनुभवी रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर कहर ढाया. बेन स्टोक्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर उनके शिकार बने. उन्होंने पिच पर मौजूद रफ का बेहतरीन इस्तेमाल किया और सभी को क्लीन बोल्ड किया. कुछ गेंदें सीधे निकलीं तो कुछ ने तेज टर्न लिया, जिससे इंग्लिश बल्लेबाज भ्रमित होते दिखे. सुंदर ने कहा, “तेज गेंदबाजों ने जिस तरह दबाव बनाया, वह शानदार था. हमारे लिए जडेजा और मेरे प्लान में था कि ज्यादा रन न दें, और चीजें हमारे पक्ष में गईं. हमें वही करना है जो टीम को चाहिए. ये मुकाबला बहुत रोमांचक है. हमारे पास पूरा दिन है, बस योजना एकदम सटीक होनी चाहिए.”
सुंदर ने शानदार प्रदर्शन से रचा इतिहास
दूसरे सत्र में जब जो रूट और बेन स्टोक्स विकेट पर टिके थे, तो भारत को सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन सुंदर ने जिम्मेदारी उठाई और रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय इंग्लैंड की साझेदारी 67 रन पर पहुंच चुकी थी. रूट ने 96 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके बाद जेमी स्मिथ भी सिर्फ 14 गेंदों में चलते बने. सुंदर ने अंतिम सत्र में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और स्टोक्स को भी आउट किया. उनकी फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली.
12.1 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सुंदर लॉर्ड्स में एक टेस्ट पारी में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय स्पिनर बन गए. अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मेरे करियर के बेहतरीन दिनों में से एक रहा, खासकर भारत से बाहर गेंदबाजी में. मैंने इस टेस्ट के लिए कुछ खास योजनाएं बनाई थीं और उन्हें दोनों पारियों में लागू करना चाहता था.” उन्होंने आगे कहा, “टीम के लिए अलग-अलग समय पर अलग तरीकों से योगदान देना चाहता था. आज का पूरा दिन मेरे लिए और टीम के लिए काफी अच्छा रहा, जो मेरे लिए बेहद संतोषजनक है.”
राहुल और पंत पर रहेगा दारोमदार
भारत को जीत के लिए 135 रन बनाने हैं. हालांकि भारत ने इस मैदान पर अब तक केवल 136 रन ही अधिकतम चेज किया है, ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा. टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी कि निचले क्रम में भी उसके पास जडेजा और सुंदर जैसे बल्लेबाज हैं. हालांकि भारत चाहेगा कि उसकी नौबत न आए और केएल राहुल और ऋषभ पंत ही भारत को जीत दिला दें.
2025 में मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में मैक्सवेल की वाशिंगटन को केवल 5 रन से हराया
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत
‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन