रिटायरमेंट के लिए रोहित और विराट पर BCCI ने दबाव डाला? बोर्ड से आया ये जवाब

BCCI on Rohit Sharma and Virat Kohli Test Retirement: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार के दौरान विराट कोहली की गैरमौजूदगी खासकर इंग्लैंड की स्लेजिंग रणनीति के समय महसूस की गई. रोहित शर्मा और विराट ने मई में अचानक टेस्ट से संन्यास लिया, जिस पर दबाव की खबरें आईं थीं. अब बीसीसीआई ने इन अटकलों पर जवाब दिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 16, 2025 9:45 AM
an image

BCCI on Rohit Sharma and Virat Kohli Test Retirement: लॉर्ड्स में भारतीय टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी. लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के इस तीसरे मैच में विराट कोहली कमी सभी भारतीय प्रशंसकों को महसूस हुई. खासकर जब इंग्लैंड ने स्लेजिंग की रणनीति अपनाई. हालांकि शुभमन गिल ने अपनी तरफ से भरसक कोशिश की, लेकिन विराट के स्टेचर से मैच नहीं कर सके. हालांकि रोहित और विराट अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और क्रमशः 7 मई और 12 मई को अपना रिटायरमेंट घोषित कर बैठे. उनके इस अचानक आए निर्णयों पर कई तरह की बातें चलीं, जिनमें यह भी शामिल था कि बीसीसीआई ने दोनों दिग्गजों पर संन्यास का दबाव बनाया था. हालांकि बीसीसीआई ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया है.  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड टेस्ट और टी20 प्रारूपों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी को महसूस कर रहा है, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड ने उन्हें संन्यास लेने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ी वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद मई में, दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी. शुभमन गिल अब टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं और वर्तमान में इंग्लैंड में पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत की अगुआई कर रहे हैं.

राजीव शुक्ला ने भारत की पुरुष और महिला टीम की इंग्लैंड के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से कहा, “मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं, हम सभी रोहित और विराट की कमी को महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था. बीसीसीआई की नीति है कि वह किसी भी खिलाड़ी को यह नहीं बताता कि उन्हें किस प्रारूप से कब संन्यास लेना चाहिए. यह पूरी तरह खिलाड़ियों का फैसला होता है. हम हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे और उन्हें बल्लेबाजी के दिग्गज मानते रहेंगे. अच्छी बात यह है कि वे वनडे के लिए उपलब्ध हैं.”

वनडे टीम में होगी दिग्गजों की वापसी

अगर भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द न हुआ होता, तो रोहित और कोहली अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते थे. अब उनकी वापसी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे तक टल गई है, जब तक कि अगस्त में कोई नया दौरा तय न हो जाए.

शुभमन गिल पर जताया भरोसा

भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. टीम को पहला टेस्ट और फिर हाल ही में लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट 22 रन से हारना पड़ा. भारत 2007 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है, आखिरी बार भारत 2021-22 में काफी करीब था, लेकिन 2022 में लीड्स में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत को हार झेलनी पड़ी, जिससे यह मौका भारत चूक गया. हालांकि राजीव शुक्ला ने कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल ने एक अच्छे कप्तान के रूप में खुद को स्थापित किया है. उन्होंने बल्ले से भी कई शतक और दोहरे शतक लगाकर खुद को साबित किया है. इससे बेहतर क्या हो सकता है?”

भारत लॉर्ड्स टेस्ट कहां हारा? सौरव गांगुली ने गिल एंड कंपनी की इस कमी पर साधा निशाना

सिराज आउट हुए तो कैसा महसूस हुआ? किंग चार्ल्स III ने कुरेदा शुभमन गिल का दर्द, कैप्टन ने दिया ये जवाब

LSG के मालिक संजीव गोएनका की टीम में शामिल हुए जेम्स एंडरसन, लीग में इसी साल खेलेंगे टूर्नामेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version