वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, 11 लड़कियों के साथ हुई वारदात!

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर पर कम से कम 11 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हालांकि, किसी की ओर से अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है. गुयाना के एक स्थानीय अखबार ने मामले का प्रमुखता से छापा है, जिसमें क्रिकेटर का नाम नहीं बताया गया है.

By AmleshNandan Sinha | June 27, 2025 7:34 PM
an image

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज के एक पुरुष क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगाए गए हैं, ऐसा वेस्टइंडीज के मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट में बताया गया है. कैरिबियन स्थित स्पोर्ट्समैक्स टीवी की एक वीडियो रिपोर्ट के अनुसार , विचाराधीन क्रिकेटर गुयाना से है और वर्तमान में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. वीडियो रिपोर्ट में आगे की जानकारी में कहा गया है कि क्रिकेटर पर कम से कम 11 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. हालांकि, अब तक क्रिकेटर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. West Indies Star Cricketer Accused Of physical Assault By 11 Women

गुयाना के एक अखबार ने किया खुलासा

यह रिपोर्ट मूल रूप से गुयाना स्थित अखबार कैयेटूर स्पोर्ट्स से आई है. रिपोर्ट में आगे यह खुलासा भी किया गया है कि यह सुना गया है कि क्रिकेटर ने कम से कम ग्यारह महिलाओं, जिनमें से एक किशोरी है, के साथ यौन उत्पीड़न किया है. सभी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न और जबरन यौन संबंध बनाने का प्रयास किया गया है. बाद में जारी वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी और उसके कार्यों को छिपाने के भी कथित रूप से काफी प्रयास किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट बनाने वाले स्पोर्ट्समैक्स टीवी ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से संपर्क किया और पूछा कि क्या उन्हें इस मामले की जानकारी है, क्या कोई जांच चल रही है और क्या मामले को दबाने की कोई कोशिश की गई है? इसपर क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से जानकारी नहीं होने की बात कही गई. रिपोर्ट में सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष किशोर शालो के हवाले से कहा गया है, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज को इन परिस्थितियों की जानकारी नहीं है और इसलिए वह इस समय कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है.’

क्रिकेट का नाम नहीं आया सामने

दो साल पहले कथित पीड़ितों में से एक ने संपर्क करने वाले वकील निगेल ह्यूजेस के अनुसार यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा था जिसने जनवरी 2024 में ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ह्यूजेस ने कहा कि पीड़ितों ने क्रिकेटर के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुयाना लौटने के बाद खिलाड़ी की हरकतों के बारे में चर्चा बंद हो गई. हालांकि, इस मामले में एक या दो दिन पहले ही पूछताछ हुई है. ह्यूजेस ने यह भी कहा कि एक वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की जीत के बाद गुयाना लौटने पर इस क्रिकेटर का नायक जैसा स्वागत हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें… 

जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, ICC ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला?

टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बड़े-बड़े नाम गायब, 2026 विश्व कप की ऐसे हो रही तैयारी

विराट कोहली के पसंदीदा शॉट को उनसे भी उम्दा खेला! शाई होप के कवर ड्राइव पर फिदा दुनिया, देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version