बुमराह और कुलदीप के कान में ये कौन सी डिवाइस लगी है? जानें लाइव मैच में क्या है इसका काम
What is the earpiece Jasprit Bumrah using IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा जारी रहा, जहां शुभमन गिल के 567 रन के बाद इंग्लैंड 407 पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया, लेकिन सिराज (6 विकेट) और आकाशदीप ने उनकी कमी नहीं खलने दी. इसी दौरान बुमराह स्टैंड्स में ईयरपीस लगाए नजर आए, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई.
By Anant Narayan Shukla | July 5, 2025 10:00 AM
What is the earpiece Jasprit Bumrah using IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार, 4 जुलाई को एजबेस्टन में तीसरे दिन का खेल खेला गया. अब तक तीनों दिन भारत ने मैच में दबदबा बनाकर रखा है. पहले कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 567 रन बनाए, उसके बाद मोहम्मद सिराज के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड को 407 पर ढेर कर दिया. इस मैच में भारत ने जसप्रीत बुमरहा को आराम दिया है, जिसकी काफी आलोचना हुई, लेकिन आकाशदीप और सिराज ने बुमराह की कमी नहीं खलने दी. हालांकि मैच के दौरान जसप्रीत स्टैंड्स में बैठे दिखाई दिए, जहां उनके कानों में एक ईयरपीस लगा हुआ था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
ईयरपीस क्या है और यह कैसे काम करता है?
बुमराह को इस टेस्ट मैच से आराम दिया गया है ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके, भले ही पहले टेस्ट के बाद उन्हें सात दिन का ब्रेक मिला हो. शुक्रवार, 4 जुलाई को मैच के दौरान बुमराह को हंसते हुए देखा गया, जब वे कान में ईयरपीस लगाए मैच देख रहे थे. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स के बीच इस डिवाइस को लेकर काफी उत्सुकता रही. इससे पहले कुलदीप यादव भी इस डिवाइस में दिखे थे. दरअसल जसप्रीत बुमराह का ईयरपीस एक मिनिएचर रेडियो डिवाइस है, जिस पर मैच की लाइव कमेंट्री सुनी जा सकती है. इंग्लैंड में रेडियो कमेंट्री की एक पुरानी परंपरा रही है, जिसे आमतौर पर स्काई स्पोर्ट्स या बीबीसी जैसे मीडिया ब्रॉडकास्ट करते हैं.
बुमराह और कुलदीप वही ईयरपीस पहने हुए थे, जो मैच की लाइव कमेंट्री सुनाता है. यह सिर्फ बुमराह ही नहीं, बल्कि मीडिया सेंटर में मौजूद कमेंटेटर्स के लिए भी उपलब्ध होता है. इसके अलावा दर्शक भी इस तरह का रेडियो खरीदकर स्टेडियम के अंदर बैठकर लाइव ऑडियो कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं. कुछ खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर मौजूद रहते हुए भी इस तरह के ईयरपीस का उपयोग किया जाता है, ताकि वे खेल की गतिविधियों से जुड़े रह सकें. अधिकतर मामलों में इस ईयरपीस की रेंज केवल स्टेडियम के अंदर तक सीमित होती है. यानी दर्शक जब तक स्टेडियम में रहते हैं, तब तक ही कमेंट्री सुन सकते हैं, और स्टेडियम से बाहर निकलते ही कनेक्शन खत्म हो जाता है.
वहीं मैच की बात करें, तो तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए आकाश दीप ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. इससे पहले भारत ने शुभमन गिल के शानदार 269 रन की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) नाबाद. भारत ने एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवाल का गंवाया, जो 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने. भारत की लीड 244 रन की हो चुकी है, मैच के चौथे दिन भारत जल्द से जल्द 500 रन की लीड लेकर इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए उतरना चाहेगा.