प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह छोटी सी बात थी. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की वजह से ऐसा हो जाता है. हम मैदान से बाहर अच्छे दोस्त हैं. यह हल्की नोंकझोंक थी और हम दोनों ने इसका मजा लिया.’’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रूट को चिढाना अनायास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा ,‘‘यह हमारी रणनीति थी. लेकिन मैने सोचा नहीं था कि मेरे कुछ शब्दों पर वह इतनी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे. जैसा कि मैने कहा कि मुझे वह बहुत पसंद है और वह खेल के लीजैंड हैं। जब दो खिलाड़ी मैदान पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंकते हैं, तो वह शानदार नज़ारा होता है।”
पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दबाव बनाने के बाद तेज गेंदबाजों में आपस में क्या बात हुई, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हमें पता था कि लंच के पहले क्या हुआ. तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कोने में जाकर आपस में बात की और तय किया कि जो हुआ, वह हो गया. अब हमें सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करके वापसी करनी होगी.’’
लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा कहा क्या था, जिससे रूट इतना चिढ़ गए. बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए प्रसिद्ध ने कहा, “मुझे नहीं पता रूट ने ऐसा क्यों रिएक्ट किया। मैंने बस इतना कहा था, ‘आप बहुत अच्छे फॉर्म में हैं,’ और इसके बाद मामला गालियों और तकरार तक पहुंच गया।”
कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि हम दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. बल्लेबाज से हल्की फुल्की बात होते रहने पर गेंदबाजी में मुझे मजा आता है. इससे और मदद मिलती है जब बल्लेबाज भी आवेश में आकर प्रतिक्रिया देता है.’’
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की रणनीति का फायदा नजर भी आया, एक वक्त तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 105 रन के अंदर उसकी पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारत के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन पर अपनी पहली पारी समाप्त की और 23 रन की लीड ली. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन पर समाप्त किया. भारत के पास फिलहाल 52 रन की लीड है और उसके 8 विकेट शेष हैं. टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि वह कम से कम 350 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत लिए बड़ा टार्गेट दे.
ये भी पढ़ें:-
‘मैं होता तो शायद मुक्का…’, आकाश दीप-बेन डकेट सेंड ऑफ सीन पर रिकी पोंटिंग का रिएक्शन वायरल
शापित है केएल राहुल का विकेट! जिसने भी किया आउट, चोटिल होकर अगले मैच से हुआ बाहर
क्या एशिया कप में खेलेंगे बुमराह? जस्सी को लेकर गंभीर-अगरकर की बढ़ी परेशानी