विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. बांग्लादेश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट से अच्छी विदाई लेना चाहेगा. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीत के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखना चाहेगी. बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की धुंधली उम्मीद बची हुई है. श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर है और उसका लक्ष्य इस स्थान पर बने रहकर पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना होगा. इन दोनों देशों के बीच अभी तक जो 53 वनडे खेले गए हैं उनमें से श्रीलंका ने 42 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया था और उसकी टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें