जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला
विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. सभी फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो, चलिए जानते हैं.
By Vaibhaw Vikram | November 2, 2023 9:05 AM
विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. श्रीलंका के साथ भारत का विश्व कप में ये सातवां मुकाबला है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अपने छह मुकाबलों में दो जीत और चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम का विजय रथ तेजी से अपने गंतव्य के ओर बढ़ रहा है. सभी फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो, चलिए जानते हैं.
यहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.