जानें, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला
विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि वो कहां इस मुकाबले को फ्री में देख सकते है. तो चलिए जानते हैं.
By Vaibhaw Vikram | November 9, 2023 9:27 AM
विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में चार मैच जीतकर और लगातार चार मुकाबला हारकर आ रही है. विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी थी. टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत दर्ज की. जिसके बाद पांचवें मुकाबलें में टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद न्यूजीलैंड लगातार अपने चार मुकाबले हार गई. न्यूजीलैंड टीम का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के साथ है. श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम अपना ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. चलिए जानते हैं, ये मुकाबला आप कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.
यहां मुफ्त में देख सकते हैं बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबला
विश्व कप का रोमांच सभी के ऊपर छाया हुआ है. गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में, न्यूजीलैंड की टीम अपना ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. यदि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगी. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए दोपहर 1:30 बजे मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.
बारिश हुई तो क्या होगा
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिए जाएंगे. जिसके न्यूजीलैंड के कुल नौ अंक ही हो पाएंगे. ऐसे में वह दुआ करेगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हरा दे. ताकी वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बने रहे. अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.
विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड और श्रीलंका 11 बार एक दूसरे के आमना-सामना आ चुकी है. कुल मिलाकर रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के पक्ष में है. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 6 बार हराया है. न्यूजीलैंड 2003 से 2011 तक लगातार पांच मैचों में श्रीलंका से हारी है. वहीं, न्यूजीलैंड ने पिछले दो विश्व कप मुकाबलों में श्रीलंका को हराया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अन्य सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड श्रीलंका पर बढ़त बनाए हुए है.