विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला 1 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में शामिल है. ऐसे में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ाएगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए समीकरण में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. खास तौर से न्यूजीलैंड के लिए मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो गया है. न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपने बेहतरीन लय में दिख रही है. अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में पटखनी दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दमदार होने की उम्मीद है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों को देखते हुए, ये बात तो तय हो गई है कि किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है और ये मुकाबला भी बाकी खेले गए मुकाबलों की तरह हीं रोमांचक रहेगा. तो चलिए जानते हैं आप कहां मुफ्त में देख सकते हैं विश्व कप 2023 का 32 वां मुकाबला.
संबंधित खबर
और खबरें