भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के साथ नॉटिंघमशायर ने दो काउंटी मैचों के लिए शॉर्ट-टर्म करार किया है. वह यॉर्कशायर और समरसेट के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए चयन के पात्र हैं. किशन दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेन की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए हैं. अपने पहले मैच में किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की पारी खेली. हालांकि वे चर्चा में तब आए, जब मोहम्मद अब्बास के साथ विकेट के सेलीब्रेशन में किशन गले लगते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कब-कब एक साथ खेले भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में पहले भी एकसाथ खेल चुके हैं. इनमें कई दिग्गजों का नाम शामिल है. बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले से लेकर हरभजन और चेतेश्वर पुजारा तक इसमें शामिल हैं.
बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद/सरफराज नवाज – नॉर्थैम्पटनशायर
भारत और पाकिस्तान के बीच 1960/61 से लेकर 1978/79 तक आपसी क्रिकेट मुकाबले बंद थे. इस दौरान मुश्ताक मोहम्मद एक बेहतरीन बल्लेबाज और विश्वस्तरीय लेग स्पिनर नॉर्थैम्पटनशायर के नियमित सदस्य बन चुके थे. बिशन सिंह बेदी 1972 में इस काउंटी से जुड़े और 1977 तक मुश्ताक के साथ खेले. जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर शुरू हुआ, तब यही दोनों अपने-अपने देशों की अगुवाई कर रहे थे.
1969/70 में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर पुराने गेंद से रिवर्स स्विंग करवाने वाले खिलाड़ी थे सरफराज नवाज. सरफराज को नॉर्थैम्पटनशायर से कॉन्ट्रैक्ट मिला, लेकिन वहां की पिचें रिवर्स स्विंग के लिए मुफीद नहीं थीं. उन्होंने 1971-72 और फिर 1974 से टीम के लिए खेला. इस दौरान वे बेदी और मुश्ताक दोनों के साथ चार साल तक खेले.
जहीर खान और अजहर महमूद – सरे, 2004
सरे के लिए 2003 में जहीर खान ने एकमात्र मैच खेला, जहां उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अजहर महमूद के साथ खेला जो उस समय काउंटी के प्रमुख ऑलराउंडर थे.
हरभजन सिंह और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम – सरे, 2005
2005 में मोहम्मद अकरम ने सरे में अजहर महमूद के साथ जुड़ाव किया, उसी साल हरभजन सिंह को भी टीम से जोड़ा गया. हरभजन ने उस साल पांच मैच खेले और उनमें से किसी एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेले, लेकिन दोनों के साथ एक साथ कभी नहीं. 2007 में जब वे फिर लौटे तो दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे.
अनिल कुंबले और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम – सरे, 2006
हरभजन के दो चरणों के बीच अनिल कुंबले ने सरे के लिए कुछ मुकाबले खेले. पूर्व नॉर्थैम्पटनशायर खिलाड़ी कुंबले ने 2006 में तीन मैच खेले, जिनमें वे अजहर और अकरम दोनों के साथ शामिल हुए.
चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान – ससेक्स, 2022
पुजारा ने ससेक्स के लिए 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने आठ मैचों में 1,094 रन (औसत 109.40) बनाए, जिसके बाद वे टेस्ट टीम में भी लौटे. उस सीजन उन्होंने चार मैचों में मोहम्मद रिजवान के साथ टीम साझा की.
‘हमारा 19 नवंबर खराब किया था तो…’, रोहित शर्मा ने किया खुलासा 2023 विश्वकप हार के बाद का प्लान
बुमराह के साथ इस खिलाड़ी का बाहर होना तय, दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है शुभमन गिल की प्लेइंग XI
2036 ओलंपिक मेजबानी के लिए बोली प्रक्रिया रुकी, भारत के लिए ये कारण बना रोड़ा; IOC अध्यक्ष ने बताया